बीते कुछ समय से क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्तांकोविक की शादीशुदा जिंदगी में अनबन होने की खबरें जोरों पर थीं. इसी बीच इन अफवाहों को सच साबित करते हुए दोनों ने इंस्टाग्राम पर तलाक की खबरों पर मोहर लगाई और एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘चार साल एक साथ रहने के बाद मैंने और नताशा ने अलग होने का फैसला ले लिया है. हमने एक साथ रहने की बहुत कोशिश की और अपना सब कुछ दिया, लेकिन हमें यह लगता है कि हमारा अलग होना ही सही फैसला है.
आगे उन्होंने लिखा, यह काफी मुश्किल फैसला था. हमने एक साथ अच्छा समय बिताया है. हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं और एक परिवार के तौर पर साथ रहे हैं. हमारी जिंदगी में अगस्त्या है जो कि हमारी जिंदगी का सेंटर रहेगा. हम उसकी ख़ुशी के लिए जो कर सकते हैं वह करेंगें. हम इस समय में आपका साथ चाहते हैं और यह चाहते हैं कि इस मुश्किल और संवेदनशील समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करे’.