Rani Chatterjee Crying Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की इन दिनों हर ओर चर्चा है. रानी चटर्जी को भोजपुरी क्वीन भी कहा जाता है. हाल ही में रानी चटर्जी की काजल राघवानी के साथ फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ रिलीज हुई थी और यूट्यूब पर ये जमकर धूम मचा रही है. उनकी फिल्म दीदी नंबर वन का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और इसमें भी उनके अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है. रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स से जुड़ती हैं और खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अपना दर्द बता रही हैं और जमकर रो रही हैं. आपने देखा क्या ये वीडियो?
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें फूट-फूटकर रो रही हैं और अपना दर्द बता रही हैं. इस वीडियो में वह ट्रेंडिंग रील पर डांस कर रही हैं और उसके साथ ही वह अपना दर्द भी बता रही हैं. ये दर्द सिंगल होने का है. वह बता रही हैं कि किस तरह वह सिंगल हैं और सिंगल ही रील बनाने की मजबूर भी हैं. भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन ने इस वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘भाई सिंगल लोग कैसे करेंगे ये डांस ट्रेंड गॉन रॉन्ग…रानी चटर्जी सामी…लो रील आ गई.’
बड़की बहू छोटकी बहू रानी चटर्जी वीडियो
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि एक तरफ सलमान और एक तरफ रानी, दोनों ही सिंगल. एक कमेंट आया है कि इंडिया की बेस्ट ड्रामा क्वीन का पुरस्कार रानी चटर्जी को जाता है. वहीं एक ने कहा है कि ये ही सब से अच्छा बा. वहीं कई लोगों को तो उनकी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू की याद आ रही है और एक ने लिखा है, जेठानी जी कैसी हैं. इस तरह भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी ने दिखा दिया है कि ट्रेंड फॉलो करने के मामले में उनका कोई सानी नहीं है.
बैड न्यूज मूवी रिव्यू