मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी फिल्मों से ना सिर्फ भारत में लोगों का दिल जीता है बल्कि दुनियाभर में अपनी फिल्मों से एक अलग ही पहचान बनाई है. दिलचस्प यह है कि बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्में बनाने वाले एसएस राजामौली ने किसी फिल्म स्कूल से कोई कोर्स नहीं किया और न ही एक्टिंग कॉलेज की कोई डिग्री हासिल की है, इसके बजाय, उन्होंने कॉमिक्सों के माध्यम से कहानी सुनाना सीखा. आज, नेटफ्लिक्स ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म कंपेनियन स्टूडियोज के साथ साझेदारी में, ‘मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली’ का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें एसएस राजामौली के सफर को दिखाया गया है. राघव खन्ना निर्देशित यह डॉक्यु-फिल्म 2 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसका जो ट्रेलर रिलीज हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि प्रभास और जूनियर एनटीआर राजामौली को पागल बता रहे हैं. वो काम को लेकर उनकी दीवानगी की वजह से उन्हें ऐसा कह रहे हैं.
ईगा से लेकर आरआरआर तक, राजामौली की फिल्में उनकी शानदार कल्पना और शैली को दिखाती हैं. इन फिल्मों ने दुनियाभर में अपनी पहचान कायम की है. यही नहीं, आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग ने तो पूरी दुनिया को ही नाचने पर मजबूर कर दिया था. नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री हैदराबाद से हॉलीवुड तक फैले राजामौली के अविश्वसनीय काम के बारे में विस्तार से बताती है. उनके बचपन के आकर्षण और पारिवारिक प्रभाव से लेकर संदेह और विजय के क्षणों तक, ये डॉक्यु फिल्म उनके बारे में अनदेखी बातें बताती है. इसके साथ ही उनका मानवीय पक्ष भी सामने आता है.
बाहुबली और आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली कहते हैं, ‘किस्सागोई मेरे अस्तित्व का केंद्र बिंदु है, यह वही है जिसके बारे में मुझे जुनून है और मैं हमेशा अपने दिल की इस बात को सुनता रहूंगा. दर्शकों ने मेरे काम के लिए जो अपार प्रशंसा और प्यार दिखाया है, उससे मैं अभिभूत हूं. नेटफ्लिक्स, अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म कंपेनियन स्टूडियोज को मेरी कहानी साझा करने के लिए एक साथ आते देखना वास्तव में सुखद है. यह डॉक्यू-फिल्म मेरी यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनने के लिए मेरे प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक तरीका है. उनका साथ मुझे सृजन और मनोरंजन करते रहने के लिए प्रेरित करता है.’
बैड न्यूज मूवी रिव्यू