प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आने वाले समय में कोई चूक ना हो, इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एसपीजी का बजट अधिक कर दिया है. 2023-24 के बजट में एसपीजी को 446.82 करोड़ रुपये मिले थे. इस बार 506.32 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि पीएम की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हैं. सुरक्षा को लेकर तकनीक पर काम चल रहा है. ऐसे में इस डिपार्टमेंट को बजट में ज्यादा पैसा दिया गया है.

उनके मुताबिक़ अगले एक साल में दिल्ली के अलावा चार राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पीएम इन राज्यों में चुनावी दौरे पर होंगे. उनकी सुरक्षा को देखते हुए तकनीक को और बेहतर किया जा रहा है और अपग्रेड किया जा रहा है.

सीक्रेट सर्विस का बजट भी बढ़ा

इस बार गृह मंत्रालय ने सीक्रेट सर्विस डिपार्टमेंट का बजट बढ़ाया है. इस बजट में खुफिया विभाग को 3,823.83 करोड़ रुपये की राशि दी गई है. माना जा रहा है की इस साल ब्यूरो अपनी तकनीकी  स्टाफ की संख्या में इजाफा करेगा.

वैसे केंद्रीय बजट 2024-25 में गृह मंत्रालय के लिए कुल  2,19,643.31 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसमें से 1,43,275.90 करोड़ रुपये सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों पर खर्च होंगे. बता दें कि अंतरिम बजट में गृह मंत्रालय के लिए 2,02,868.70 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे.

बीएसएफ़ के एयर विंग का बजट भी दोगुना कर दिया गया है. इस साल लगभग 164 करोड़ रुपए इस विंग को दिये गये है. पिछले साल इस हेड के तहत सिर्फ़ 82 करोड़ रुपए थे. बता दे बीएसएफ़ का अलग एयर विंग होता है, जिसमें हेलीकॉप्टर्स भी होते है और ऐंब्रेयर भी. अक्सर एम्ब्रेयर वीआईपी मूवमेंट के लिए इस्तेमाल होता है.

 वैसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में, सीआरपीएफ को 31,543.20 करोड़ रुपये मिले हैं. यह बजट 2023-24 के लिए स्वीकृत 31,389.04 रुपये के संशोधित अनुमान से अधिक है. सीमा सुरक्षा बल के लिए 25,472.44 करोड़ रुपये (2023-24 में 25,038.68 करोड़ रुपये) का बजट तय किया गया है.

पिछले दिनों संसद भवन की सुरक्षा संभालने वाले सीआईएसएफ को 14,331.89 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 2023-24 में इस बल को 12,929.85 करोड़ रुपये मिले थे. भारत चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी को 8,634.21 करोड़ रुपये (2023-24 में 8,203.68 करोड़ रुपये) मिले हैं. एसएसबी को 8,881.81 करोड़ रुपये (2023-24 में 8,435.68 करोड़ रुपये) आवंटित किए गए हैं. असम राइफल्स को 7,428.33 करोड़ रुपये का बजट प्रदान किया गया है. 2023-24 में यह बजट 7,276.29 करोड़ रुपये था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *