Union Budget 2024 LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 पेश कर रही हैं. यह सातवीं बार है, जब निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने का अवसर मिला है. मोदी सरकार का यह 13वां बजट है. केंद्रीय बजट में 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के रोडमैप की झलक दिख रही है. निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि गरीब, महिला, युवा तथा अन्नदाता पर हमारा फ़ोकस है. भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अपना विश्वास तीसरी बार जताया है. वहीं, मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से चल रही है.

बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है, जिसका लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है. हमारी सरकार का पूरा फोकस रोज़गार, हुनर और युवाओं पर है. इस समय देश में मुद्रास्फीति फिलहाल 3.1% पर है. इस साल 1.48 लाख करोड़ शिक्षा और रोज़गार के लिए खर्च किये जाने का प्रस्‍ताव है.”

आंध्र प्रदेश और बिहार को क्‍या मिला?

बजट में आंध्र प्रदेश को 15, 000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. बिहार में सड़कों के लिए ₹26,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है. बता दें कि आंध्र और बिहार में भाजपा के गठबंधन की सरकार है. वित्‍त मंत्री ने बताया, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे. नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की योजना है. पूर्वी क्षेत्र में औद्योगिक कॉरिडोर बनेंगे, जिससे अर्थव्‍यवस्‍था पर सकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलेगा.”    

छात्रों को 10 रुपये तक का लोन

मोदी सरकार ने युवाओं पर बजट में खास फोकस रखा है. बजट में छात्रों के लिए 10 रुपये के लोन का प्रस्‍ताव रखा गया है. सरकार की तरफ से उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना प्राथमिकता होगी. 

कृषि में डिजिटल ढांचे को मज़बूती देंगे

वित्‍त मंत्री सीतारमण ने कहा, “हमारी सरकार की कृषि, रोज़गार, सामाजिक न्याय प्राथमिकताएं हैं. हमारी प्राथमिकताओं में शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा भी शामिल है. कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता प्राथमिकता. दलहन-तिलहन की उत्पादकता-भंडारण बढ़ाएंगे और 30 फ़सलों की 109 क़िस्में जल्द मिलेंगी. हमारा लक्ष्‍य तिलहन उत्पादों में आत्मनिर्भरता हासिल करना है. कृषि में डिजिटल ढांचे को मज़बूती देंगे, ताकि उत्‍पादकता बढ़ सके. 400 जिलों में फ़सलों का डिजिटल सर्वे होगा. 

रोज़गार, हुनर और युवाओं पर फोकस

बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है, जिसका लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है. हमारी सरकार का पूरा फोकस रोज़गार, हुनर और युवाओं पर है. इस समय देश में मुद्रास्फीति फिलहाल 3.1% पर है. इस साल 1.48 लाख करोड़ शिक्षा और रोज़गार के लिए खर्च किये जाने का प्रस्‍ताव है.”

पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश

निर्मला सीतारमण ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए, पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में स्वचालित मार्ग से 100 प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश(एफडीआई) की अनुमति संबंधित नियमों और कानूनों के अंतर्गत दी गई है.

बजट में 9 क्षेत्रों पर फोकस

वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा बजट को प्राथमिकताओं के लिए याद रखा जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में 9 क्षेत्रों पर फोकस किया गया है.

कृषि में उत्पादकता और लचीलापनरोजगार और कौशलसमावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्यायविनिर्माण और सेवाएंशहरी विकासऊर्जा सुरक्षाबुनियादी ढाँचानवाचार, अनुसंधान और विकासअगली पीढ़ी के सुधार

राष्‍ट्रपति मुर्मू ने सीतारमण को खिलाई दही-चीनी 

निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. स्थापित परंपरा के तहत वित्त मंत्री ने संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की. केन्द्रीय बजट पेश करने के लिए संसद के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने सीतारमण को परंपरा के अनुसार कोई शुभ काम करने से पहले दही-चीनी खिलाया. इसके बाद बजट को मंजूरी देने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई.

‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट

लोकसभा में सीतारमण अपना सातवां बजट पेश कर रही हैं, जिससे लोगों में काफी उम्मीदें हैं. सीतारमण ने 2019 में शुरू की गई परंपरा को जारी रखते हुए बजट भाषण को ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट रखा. टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय एक लाल कवर के अंदर रखा गया था जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना था.  वह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को भी कागज रहित प्रारूप में पेश कर रही हैं. संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के 6.5 से सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :- बजट वाले दिन ‘बैलेंस’ वाले रंग में वित्त मंत्री, देखें तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *