बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया था. इस वीडियो को देखने के बाद मानवता शर्मसार हो गई थी. दरअसल, एक महिला के साथ बुधवार को अभद्रता करने का मामला सामने आया था. पानी में राहगीरों के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है. साथ ही गोमती नगर थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. बाइक सवार महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में अभी तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी अन्य की तलाश की जा रही है.
गोमती नगर में छेड़छाड़ की घटना को लेकर विधानसभा में गुस्से में दिखे CM योगी आदित्यनाथ, उन्होंने कहा ‘हमने जवाबदेही तय की है. पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा अरबाज़. ये सद्भावना वाले लोग हैं. चिंता मत करो, इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी.’
देखें वीडियो
‘इनके लिए ‘बुलेट’ ट्रेन चलाएंगे..’
गोमती नगर में छेड़छाड़ की घटना को लेकर विधानसभा में गुस्से में दिखे CM योगी, कहा ‘हमने जवाबदेही तय की है. पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा अरबाज़. ये सद्भावना वाले लोग हैं. चिंता मत करो, इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी.’ #GomtiNagar । #Lucknow । #CMYogi… pic.twitter.com/nxPnqKHjDp
— NDTV India (@ndtvindia) August 1, 2024
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है- मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं. पूरी जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देखें.
‘मैं यहां नौकरी करने नही आया हूं..’
UP विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान ‘मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे अपने मठ में मिल जाती..’#UttarPradesh । #YogiAdityanath pic.twitter.com/bHMCJHbsKG
— NDTV India (@ndtvindia) August 1, 2024
गोमती नगर में छेड़छाड़ की घटना को लेकर विधानसभा में गुस्से में दिखे CM योगी, कहा ‘हमने जवाबदेही तय की है. पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा अरबाज़. ये सद्भावना वाले लोग हैं. चिंता मत करो, इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी.’
‘इनके लिए ‘बुलेट’ ट्रेन चलाएंगे..’
गोमती नगर में छेड़छाड़ की घटना को लेकर विधानसभा में गुस्से में दिखे CM योगी, कहा ‘हमने जवाबदेही तय की है. पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा अरबाज़. ये सद्भावना वाले लोग हैं. चिंता मत करो, इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी.’ #GomtiNagar । #Lucknow । #CMYogi… pic.twitter.com/nxPnqKHjDp
— NDTV India (@ndtvindia) August 1, 2024
क्या है मामला?
दरअसल, लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी. ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था. सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे. इन लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की. शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे.
सीएम योगी का एक्शन
उत्तर प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर में बुधवार को मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता और छेड़छाड़ की थी. इस मामले में अब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही मामले में कई पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी है.
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि 31 जुलाई को ताज होटल के निकट गोमती नगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जलभराव होने तथा आने-जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुड़दंगई तथा अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां किए जाने वाले मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसके साथ ही स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण को हटा दिया गया है. साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
जिनको हटाया गया है कि उनमें प्रबल प्रताप सिंह, अमित कुमावत, शशांक सिंह, पंकज कुमार सिंह, कृपा शंकर, राघवेंद्र सिंह, विकास कुमार जायसवाल और अंजु जैन शामिल हैं. जिनको सस्पेंड किया गया है उनमें इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज दारोगा ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही वीरेंद्र कुमार हैं.