Vinesh Phogat Disqualified In Olympics: पहलवान विनेश फोगाट को देश से बहुत उम्मीदें थीं. हर कोई इसी बात पर नजरें गढ़ाए बैठा था कि क्या वह पेरिस ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतेंगी. लेकिन फिर अचानक एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई. पहलवान विनेश फोगाट को तय कैटेगरी से 100 ग्राम के करीब ओवरवेट होने की वजह से फाइनल से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया है, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. अब इस पर राजनीतिक हस्तियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. भारत की आम जनता समेत राजनीतिक हस्तियां भी विनेश फोगाट की अयोग्यता पर विरोध जता रही है और पूरी मजबूती से देश की बेटी के साथ डटकर खड़ी है.

भारत की बेटी भले ही अब फाइनल में नहीं खेल पाएंगी, लेकिन जिस जज्बे के साथ वह फाइनल में पहुंची थीं, उसके लिए पूरे देश को तुम पर गर्व है विनेश… पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए विनेश को चैंपियनों में चैंपियन कहा है. पीएम ने कहा कि वह भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा भी हैं. पीएम ने कहा कि यह झटका दुख पहुंचाने वाला है. काश वह उस नराशा को बता पाते, जिसका वह अनुभव कर रहे हैं.

Vinesh, you are a champion among champions! You are India’s pride and an inspiration for each and every Indian.

Today’s setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.

At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…

— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने भी विनेश फोगाट पर गर्व जताया है. उन्होंने कहा है- “विनेश फोगाट पर मुझे गर्व है”.

AAP सांसद संजय सिंह का कहना है कि, ” यह विनेश नहीं देश का अपमान है.भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप करे. विनेश पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थीं, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है.”

ये विनेश का नही देश का अपमान है, @Phogat_Vinesh पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे।#Phogat_Vinesh

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 7, 2024

वहीं रेसलिंग फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट करण भूषण का कहना है, “अयोग्यता के खिलाफ अपील करेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *