उत्तर प्रदेश के देवबंद क्षेत्र में एक 13 साल के बच्चे ने अपने पिता से डांट पड़ने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि पांचवीं कक्षा का छात्र उमर, सराय पीरजादगान इलाके में किराना दुकान चलाने वाले शमशेर का बेटा था.
एसपी ने कहा, शमशेर ने अपने बेटे उमर से दुकान से कुछ सामान लाने के लिए कहा था लेकिन जब उमर ने सामान लाने से मना कर दिया तो शमशेर ने उसे डांट दिया. ऑफिसर ने कहा, “डांट-फटकार से दुखी होकर उमर अपने घर की ऊपरी मंजिल पर स्थित रसोई में गया और दरवाजे के ऊपर लगी ग्रिल से दुपट्टे से फांसी लगा ली. परिवार को घटना के बारे में कुछ ही देर बाद पता चला.”
घटना की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जरूरी फॉर्मैलिटीज को पूरा करने के बाद लड़के के शव को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया.