भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और देश के केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए नए आरोपों को लेकर कहा कि, भारत में विकास तेजी से हो रहा है. कई लोगों को लगता है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश कैसे इतना आगे बढ़ रहा है? इसलिए कई बार ऐसी चीजें लाकर देश को बदनाम करने का काम कुछ लोग करते हैं.
उन्होंने कहा कि, भारत का आर्थिक विकास तेजी से हो रहा है. कुछ ऐसे पैरामीटर होते हैं, जिसमें जब भारत प्रोग्रेस करता है तो हो सकता है कुछ देश प्रशंसा करें, लेकिन कुछ देशों को पीड़ा भी हो सकती है. भारत की जीडीपी सबसे तेज गति से बढ़ रही है और लगातार ग्रोथ हो रही है. तो उनको लगता है कि जीडीपी में इतनी ग्रोथ कैसे?
मेघवाल ने कहा कि, हमारा जो फिसकल डेफिसिट है, उसको हमने कंट्रोल में रखा है. हमारा जो एमएसएमई सेक्टर है, वो हमारा शानदार योगदान दे रहा है. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, वह हमारे देश की आर्थिक प्रगति में तेजी से योगदान दे रहा है. कई लोगों को लगता है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश कैसे इतना आगे बढ़ रहा है? इसलिए कई बार ऐसी चीजें लाकर देश को बदनाम करने का काम कुछ लोग करते हैं.
उन्होंने कहा कि, इसमें पहले भी एक विषय आया था, संसद में इस पर चर्चा भी हुई थी. हमने कहा था कि जो देश की स्थिति है, वह आप हमारी सेबी में विश्वास करो. अब उन्होंने सेबी पर भी कुछ कह दिया है. सेबी ने जवाब भी दिया है. सारी चीजें क्लियर हैं.