हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह के खात्मे के बाद इस आंतकी संगठन को एक नया आका मिल गया है. नसरल्लाह के बाद अब इस आतंकी संगठन की कमान नईम कासिम के हाथों में सौंपी गई है. नईम कासिम हिजबुल्लाह की कमान संभालने से पहले हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ की जिम्मेदारी निभाते रहे थे. बताया जा रहा है कि नईम कासिम नसरल्लाह के बाद इस संगठन को और मजबूत करने क लिए काम कर सकता है.

आखिर क्यों नईम कासिम को दी गई ये जिम्मेदार ? 

नसरल्लाह की तरह ही नई कासिम को भी बेहद खतरनाक माना जाता है. वह हिजबुल्लाह को और मजबूत बनाने और नई नई रणनीति पर काम करने के लिए जाना जाता रहा है. आपको बता दें कि नईम को हिजबुल्लाह का दूसरा सबसे अहम आतंकी माना जाता रहा है. अब जब नसरल्लाह इजरायल के हमले में ढेर कर दिया गया है तो इस संगठन की जिम्मेदारी अब नईम के हाथों में आ गई है. कहा जाता है कि वह संगठन को और मजबूत करने के लिए काफी इच्छुक दिख रहा था इस वजह से भी उसे ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. 

हिजबुल्लाह के संस्थापक सदस्यों में से एक रहा है नईम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नईम कासिम हिजबुल्लाह के संस्थापक सदस्यों में से एक रहा है. उसे हिजबुल्लाह के बारे में हर जानकारी है. वह पहली दफा 1974 में लेबनानी शिया अमल आंदोलन में अपनी भूमिका के लिए सबके सामने आए थे. 1979 में ईरान में हुई इस्लामी क्रांति से प्रेरित होकर कासिम ने अमल आंदोलन को छोड़ दिया था. इसके बाद 1980 के दशक में जब लेबनान में हिजबुल्लाह की स्थापना की गई तो उसमें नईम की भूमिक भी बेहद खास रही थी. 

हिजबुल्लाह का प्रवक्ता रहा है नईम 

आपको बता दें कि नईम कासिम लंबे समय से हिजबुल्लाह का प्रवक्ता भी रहा है. लेबनान में जब भी हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की गई तो उसके बाद नईम ने ही हिजबुल्लाह की तरफ से मीडिया में ब्रीफकिंग की थी. वह संगठन के अंदर भी अलग-अलग मोर्चों पर अपना योगदान देता रहा है. यही वजह है कि नसरल्लाह के बाद वह सबसे बड़े लीडर में से एक है. 

नईम कासिम के बास है बीएससी की डिग्री

आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का नया चीफ नईम कासिम के पास बीएससी की डिग्री भी है. मीडिया रिपोट्स के अनुसार उसने 1970 के दशक में लेबनान के विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में बीएससी की डिग्री हासिल की है. नईम कासिम ने शूरा काउंसिल के प्रमुख के तौर पर भी काम किया है. कहा जाता है कि नईम कासिम को फारसी, अरबी, अंग्रेजी, फ्रेंच समेत कई अन्य भाषाओं की भी जानकारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *