Divya Bharti 31 Year Old Record No Actress Break Till Now: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती किसी ठंडी हवा के झोंके की तरह बॉलीवुड में आईं. जिन के स्क्रीन पर आने भर से ताजगी का अहसास होता था और हर सीन खुशनुमा सा नजर आता था. एक दिल तोड़ देने वाले हादसे के साथ दिव्या भारती ने 19 साल की उम्र में अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती ने फिल्म इंड्स्ट्री में सिर्फ तीन ही साल काम किया लेकिन यह समय यादगार रहा. इस कम समय में दिव्या भारती ने अपने नाम पर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया. जिसे आज भी कोई एक्ट्रेस तोड़ नहीं सकी है. फिर चाहें वो जितनी भी हिट रही हो. 31 साल से दिव्या भारती का वो रिकॉर्ड अनब्रेकेबल बना हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिव्या भारती का ये है वो रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की फिल्मों में एंट्री हुई थी फिल्म निला पेन्ने से. ये एक तमिल भाषा की फिल्म थी. इसके बाद वो वेंकटेश के साथ भी एक फिल्म में नजर आईं. इस फिल्म का नाम था बोब्ली राजा. साउथ इंडियन मूवी में ये दो फिल्म करने के बाद दिव्या भारती हिंदी फिल्मों में आईं. हिंदी फिल्मी दुनिया में उन्होंने करीब तीन साल काम किया. इन तीन सालों में दिव्या भारती ने साउथ और बॉलीवुड में 21 फिल्मों में काम किया. इन 21 फिल्मों में से 13 फिल्में उनकी सुपरहिट रहीं. जो आठ फिल्म फ्लॉप भी हुईं, वो बजट वसूलने में लगभग कामयाब हो गई थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

एक साल में की 12 फिल्में

विश्वात्मा से हिंदी फिल्मी दुनिया पर छा जाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती ने साल 1992 में 12 फिल्में की थीं. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है. इतना ही नहीं जब उनकी मौत हुई तब भी उन के पास 12 फिल्में थीं. जो उनके निधन के बाद अधूरी रह गईं. इन फिल्मों को श्रीदेवी, करिश्मा कपूर जैसी एक्ट्रेस को लेकर पूरा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *