Singham Again Movie Review: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और सलमान खान की सिंघम अगेन रिलीज हो गई है. सिंघम अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. इससे पहले सिंघम सीरीज की दो फिल्में आ चुकी हैं और दोनों ही फिल्मों को खूब पसंद भी किया गया है. लेकिन इस बार सिंघम अगने में कैमियो की बहार है और बॉलीवुड के नौ दिग्गज सितारे फिल्म में जौहर दिखाते नजर आ रहे हैं. आइए जानते कैसी है फिल्म, पढ़ें मूवी रिव्यू…

अजय देवगन की बेहद खराब एंट्री देखने को मिलती है और एक्शन सीन बचकाना लगता है. जबकि एक्शन सीन के नाम पर शोर और बेतुका एक्शन है. उनकी डायलॉग डिलीवरी भी निराश करती है.

अजय देवगन सिंघम के रोल में एकदम अलग हैं ना पहले जैसी आग और ना ही जोश. कहानी भी यहां वहां जा रही है. सिंघम पूरी तरह से एवेंजर्स से प्रेरित है. जिस तरह से एवेंजर्स सुपरहीरोज की फौज है वैसे ही शिवा स्क्वॉड इंडिया के सारे सिंघम की फौज है.

अभी तक फिल्म को देख कर ना तो लॉजिक समझ आ रहा है और बहुत ही खराब एक्टिंग देखने को मिल रही है. करीना की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी किसी नौटंकी से कम नहीं है. 

रामायण का रेफरेंस भी फिल्म में सटीक नहीं बैठ रहा है. सिंघम की फिल्म में सिचुएशनशिप और पुराने दिनों का रोमांस का पूरा एक चैप्टर है, जो बहुत बोरिंग और थोपा हुआ लगता है.

रोहित शेट्टी को अब कॉप अनविजिटेड बनाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि कंटेंट बचा नहीं है ऐसा लगता है. पहला कैमियो दीपिका का है, उनके डायलॉग वीक हैं और एक्टिंग नहीं नौटंकी है. सिंघम में विलेन वीक है वो वेट करते हैं एक्टर पहले पोज दे और फिर उन्हें मारे.

रेटिंग: /5 स्टार
डायरेक्टर: रोहित शेट्टी
कलाकार: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और सलमान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *