महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Elections 2024) को लेकर डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)के बीच जुबानी जंग चल रही है. महाराष्ट्र के सोलापुर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) की एक रैली को संबोधित करने के दौरान पुलिस ने स्टेज पर ही ओवैसी को एक नोटिस थमा दिया. मराठी भाषा में लिखे गए इस नोटिस में उनसे भड़काऊ भाषण से बचने को कहा गया था. बाद में पुलिस ने उन्हें ईमेल आईडी पर नोटिस की इंग्लिश कॉपी भेजी. अब ओवैसी ने नोटिस में भाषा और ग्रामर की गलतियों को लेकर खूब मजाक उड़ाया है. वहीं, उन्होंने अपने भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के ’15 मिनट’ का जिक्र करते हुए राज्य सरकार पर तंज भी कसे हैं.
वायरल वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी को 15 मिनट का जिक्र करते सुना जा सकता है. हालांकि, कुछ सेकेंड में ही वो गुस्ताखी होने की एक्टिंग करते हुए Very Sorry भी बोलते हैं. इसके बाद ओवैसी 15 मिनट को चुनाव प्रचार के टाइम खत्म होने में 15 मिनट बाकी होने से जोड़ते हैं. उन्होंने कहा, “9.45… मीडिया वालों घड़ी चेक कर लो तुम्हारी भी. 3 दिन पहले PM मोदी आए थे, उन्हें नोटिस नहीं दिया. पुलिस को क्या खाली भाईजान से मोहब्बत है.”
मुस्लिम वोटों पर अखिलेश-ओवैसी फिर आमने-सामने, किधर जाएंगे यूपी के मुसलमान?
ओवैसी को मिले नोटिस में क्या लिखा था?
ओवैसी को मिले नोटिस में लिखा है- “ओवैसी अपने भाषण में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल न करें, जिससे किसी भी समुदाय की भावनाएं आहत न हों.” पुलिस ने यह नोटिस भारतीय नागरिक संहिता की धारा 168 के तहत जारी किया. बता दें कि ओवैसी की पार्टी AIMIM महाराष्ट्र में 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ओवैसी ने भाषा का उड़ाया मजाक
ओवैसी ने कहा, “सुनो सुनो बहुत मजे का है. मुझे जेल रोड पुलिस स्टेशन, कश्मिनरेट सोलापुर से सेक्शन 168 के तहत नोटिस दिया है. मुझे लव लेटर दिया है. हमारे ससुर की तरफ से नोटिस आया है. क्या है कि वो दामाद से बहुत मोहब्बत करते हैं. हम इनके भाईजान भी हैं. वो ससुर भी हैं और हम उनके भाईजान हैं. आई लव यू… मैं अंग्रेजी में बोल रहा हूं. मुझे लिटिल-लिटिल इंग्लिश आती है.”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: कितना बड़ा है असदुद्दीन ओवैसी का सपना, किस वोट बैंक पर है नजर
इसके बाद वो नोटिस को पढ़ने लगते हैं. बीच में रुक-रुक कर गलतियों को हाइलाइट करते हैं. ओवैसी कहते हैं, “आपके नोटिस में लीगल की स्पेलिंग गलत है. Legal होना चाहिए, आपने Leagal लिख दिया. मैं सिर्फ आपको सुधार रहा हूं… Problem की स्पेलिंग में M खा गए आप. प्रोब्ले हो गया है ये. फिर रिलीजियस में G खा गए आप.”
तंज भरे लहजे में ओवैसी कहते हैं, “ये सारे नोटिस दूल्हे भाई को ही आते हैं. किसी दूसरे को नहीं आते जी. खाली भाईजान से ही मोहब्बत है.”
15 मिनट का क्या है कनेक्शन?
ओवैसी की रैली से 8 दिन पहले संभाजीनगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ने कहा था, “कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं….” ओवैसी ने इसे कैपेंनिंग खत्म होने के 15 मिनट बाकी होने से जोड़ दिया.
बुलडोजर पर सुप्रीम फैसले ने विपक्ष को दिया ‘मौका’, जानिए अखिलेश से लेकर ओवैसी ने क्या कहा