विदेश से आई यह एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में आइटम सॉन्ग पर अपने डांस से दुनियाभर में मशहूर हुई थी. आज यह उस सुपरस्टार की सौतेली मां हैं, जो बॉलीवुड पर राज कर रहा है. एक्टिंग और इमोशंस ना होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने सैंकड़ों फिल्मों में काम किया. वहीं, हिंदी सिनेमा के ऐसे दिग्गज शादीशुदा सितारे से शादी रचाई, जिसके बाद आज यह एक्ट्रेस 1000 करोड़ रुपये की मालकिन बनी बैठी हैं. दरअसल, सलीम खान की नेट वर्थ 1000 करोड़ है. कभी एक्ट्रेस के गानों पर दुनिया थिरकती थी. आज भी जब बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग का जिक्र होता है, तो सबसे पहले इस एक्ट्रेस का नाम जहन में आता है. क्या आप इन्हें पहचान पाए?
आखिर कौन है यह एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सौतेली मां हेलेन की, जिन्होंने बीती 21 नवंबर को अपना 86वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. हेलेन को हिंदी सिनेमा की पहली आइटम सॉन्ग गर्ल कहें, तो गलत नहीं होगा. हेलेन ने ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ और ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ जैसे कई चार्टबस्टर आइटम सॉन्ग से दुनियाभर में अपने तेज-तर्रार डांस से हंगामा मचा दिया था. हेलेन म्यांमार के बर्मा की रहने वाली हैं और भारत में आकर उन्होंने हिंदी सिनेमा में आइटम सॉन्ग पर सबसे ज्यादा काम किया. जानकर हैरानी होगी कि हेलेन 600 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें आइटम सॉन्ग से लेकर बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस रोल भी शामिल हैं.
इन पॉपुलर फिल्मों में हेलन ने किया काम
अवारा (1951), शबिस्तान (1951), मयूरपंख (1954), चलती का नाम गाड़ी (1958), गुमनाम (1965), शोले (1975), अमर अकबर एंथनी (1977), डॉन (1978), खामोशी (1996), हम दिल दे चुके सनम (1999), मोहब्बतें (2000), हमको दिवाना कर गए (2006), हीरोइन (2012) और आखिरी बार उन्हें फिल्म पगली शादी गो दादी (2021) में नजर आई थीं. इसके अलावा हेलेन ने साउथ और रीजनल सिनेमा में भी अपने डांस का जलवा दिखाया है.
1000 करोड़ की हैं मालिकन
बता दें, हेलेन की पहली शादी (1957-1974) फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रेम नारायण अरोड़ा से हुई थी. वहीं, पहली शादी के सात साल बाद हेलेन ने सलमान खान के शादीशुदा पिता सलीम खान से 1981 में शादी रचाई थी. गौरतलब है कि सलीम खान ने हेलेन से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी सुशीला चरक (सलमा खान) से इजाजत ली थी. सलीम और हेलेन को शादी से कोई औलाद नहीं हुई और कपल ने अर्पिता खान को गोद लिया था.