भारत-कनाडा के बीच पिछले एक साल से चल रहा तनाव जग (India Canada Conflict) जाहिर है. दोनों देशों के रिश्ते अब बहुत ही तल्ख हो चुके हैं. हालात इतने खराब हो गए कि भारत को सख्त एक्शन लेते हुए न सिर्फ कनाडाई राजदूतों को अपने देश से वापस जाने के लिए कहना पड़ा बल्कि अब कनाडा को लताड़ भी लगानी पड़ी. कनाडा से भारत के रिश्ते अचानक ही तल्ख नहीं हुए, इसके पीछे लंबी कहानी है. दरअसल कनाडा ने भारत पर ऐसे आरोप (Canada Allegation) लगा दिए , जो पूरी तरह से बेबुनियाद थे. आरोप तो लगा दिए, लेकिन कनाडा ये भूल गया कि उनको साबित करने के लिए सबूतों की भी जरूरत होगी, जो उसके पास थे ही नहीं.  लेकिन इसके बाद भी उसने भारत पर आरोप मढ़ने का कोई मौका नहीं छोड़ा. अब वह बैकफुट पर आ गया है और सफाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें-भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं… पहले आरोप लगाए, अब पलट गया कनाडा

कनाडा ने अब तक भारत पर लगाए ये बड़े आरोप

  • पिछले साल सितंबर में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए थे. 
  • कनाडा ने कहा था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के विश्वसनीय सबूत उनके पास हैं. 
  • हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले की जांच में भारत सरकार सहयोग नहीं कर रही. 
  • कनाडाई रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा था कि कनाडा में हो रही हिंसा में बड़े पैमाने पर भारत की भूमिका है.
  • कनाडा ने कहा कि भारत सरकार के सीनियर मंत्री ने कनाडाई नागरिकों को धमकी देने या हत्या करने की मंजूरी दी.
  • कनाडा ने आरोप लगाया कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने ऑर्डर दिए थे कि कनाडा में सिख अलगाववादियों के खिलाफ अभियान चलाया जाए.
  • कनाडा के मुताबिक, भारत के गृहमंत्री अमित शाह को भी निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में जानकारी दी गई थी. 
  • कनाडा का ये भी कहना है कि पीएम मोदी को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश की जानकारी थी.
  • कनाडा ने ये भी कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को भी निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पता था.
  • साइबर तकनीक के जरिए भारत कनाडा में खालिस्तानियों पर नजर रख रहा है. 
  •  कनाडा के संचार सुरक्षा प्रतिष्ठान के प्रमुख कैरोलीन जेवियर ने आरोप लगाया था कि भारत कनाडा पर बड़ा साइबर अटैक कर सकता है.
  • कनाडा सरकार की वेबसाइट को निशाना बनाए जाने की बात भी कही गई थी. 
  • भारत से कनाडाई राजनयिकों को निकाले जाने के बाद पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि भारत कनाडा में मौलिक गलती कर रहा है. 
  • राजनयिक विवाद पर ट्रूडो ने कहा कि भारत सरकार ने उनकी अपील को न मानकर समस्या से निपटने की कोशिशों को भी ठुकरा दिया.

आरोपों के सबूत नहीं, अब बैकफुट पर कनाडा

 हरदीप सिंह निज्जर मामले में अब कनाडा बैकफुट पर है. भारत पर आरोप तो लगा दिए लेकिन दिखाने के लिए उसके पास सबूत नहीं हैं. जिसके बाद भारत ने उसे जमकर फटकार लगाई. अब कनाडा ने बयानजारी कर सफाई पेश की है. उसका कहना है कि कनाडा में हो रही किसी भी आपराधिक गतिविधि में भारतीय पीएम और अन्य अधिकारियों की भूमिका के उनके पास कोई सबूत नहीं हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी पर लगाए गए आरोपों वाले दावे के समर्थन में कनाडा के पास कोई ठोस सबूत नहीं था, ये दावा उस मीडिया रिपोर्ट में भी किया गया था, जिसमें आरोपों का जिक्र था. रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के अधिकारी ने भी माना कि पीएम मोदी को निज्जर की हत्या की कथित जानकारी थी, कनाडा के पास इसके सबूत नहीं हैं.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *