उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में अचानक से आग लग गई. जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारियों के वाहन पार्किंग वाले एरिया में भीषण आग लगी है.आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आने से करीब 200 मोटर साइकिल जलकर खाक हो गई है. आग लगने की सूचना मिलने पर करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. मौके पर जीआरपी, RPF और स्थानीय पुलिस टीम मौजूद है और मामले की जांच कर रही है.