डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले को कहा था, वो उस रास्‍ते पर चलते नजर आ रहे हैं. रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को ब्रिक्‍स देशों को धमकाया. ट्रंप ने धमकी दी कि अगर ब्रिक्‍स देश अपनी कोई नई करेंसी लेकर आते हैं और अमेरिकी डॉलर से व्‍यापार नहीं करते हैं, तो उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सकता है. ट्रंप ने यह धमकी सोशल मीडिया पर किये एक पोस्‍ट में दी है, जिसमें लिखा है कि मांग की कि ब्रिक्स सदस्य देश नई मुद्रा नहीं बनाने या किसी अन्य मुद्रा का समर्थन नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध हों जो अमेरिकी डॉलर की जगह लेगी या 100% टैरिफ का सामना करेगी.

ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘हमें इन देशों से एक प्रतिबद्धता की जरूरत है कि वे न तो एक नई ब्रिक्स मुद्रा बनाएंगे, न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर को बदलने के लिए किसी अन्य मुद्रा को वापस लेंगे या, उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. या फिर अमेरिका के बाजार को अदविदा कहना होगा.’ 

इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा, ‘ऐसे देश किसी अन्‍य मार्केट की तलाश कर सकते हैं. ऐसी कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा, और जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा उसे अमेरिका को अलविदा कह देना चाहिए.’

ट्रंप की ‘टैरिफ धमकी’ से परेशान कनाडा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि टैरिफ पर नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. ट्रंप ने सोमवार घोषणा की कि पदभार ग्रहण करते ही वह कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने कहा कि वह तब तक टैरिफ लागू रखेंगे, जब तक दोनों देश अपने क्षेत्रों से अवैध रूप से अमेरिका में ड्रग्स और अप्रवासियों के प्रवाह को नहीं रोकते. सांख्यिकी कनाडा के अनुसार, इस वर्ष के पहले नौ महीनों में कनाडा ने अमेरिका को 300 बिलियन डॉलर से अधिक का सामान निर्यात किया.

ये भी पढ़ें:- Trump Tracker: ट्रंप ने ट्रूडो से मुलाकात की; व्यापार, सीमा सुरक्षा पर चर्चा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *