रेस्टोरेंट की नो-सर्विस-चार्ज पॉलिसी पर एक यूट्यूब क्रिएटर की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है क्योंकि क्रिएटर ने खाने का जो बिल पोस्ट किया है, उसने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है. दरअसल, ईशान शर्माने एक्स पर एक रेस्टोरेंट रिसिप्ट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें रेस्टोरेंट ने सर्विस फीस न लेने के फैसले के बारे में बताया है. हालांकि, जिस चीज ने इंटरनेट का ध्यान खींचा वो सामान्य नॉर्थ इंडियन मील के लिए 10,030 रुपये का बिल था.

खाने में पांच आइटम – पनीर खुरचन, दाल बुखारा, खस्ता रोटी के साथ पनीर मखनी और पुदीना पराठां था और इस बिल पर इशान ने नो सर्विस चार्ज को हाइलाइट किया. इसे पोस्ट करते हुए इशान ने लिखा, “रेस्टोरेंट… नोट्स ले लें!”

इसके साथ ही इशान ने मील और रेस्टोरेंट के मेन्यू की भी तस्वीर शेयर की और लिखा, “टेक अ लुक…”

इशान की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर का रिएक्शन इसपर बिल्कुल भी सकारात्मक नहीं है. कई तो बिल का प्राइस देखकर चौंक गए. एक यूजर ने लिखा “पनीर मखनी के 2900 रुपये बहुत ज्यादा हैं”. वहीं अन्य ने लिखा “तीन पराठों के 1,125 रूपये??” तीसरे ने लिखा, “10,000 रुपये लोग अपने वीकेंड ट्रिप पर खर्च करते हैं एक मील पर नहीं”. अन्य ने मजे लेते हुए लिखा, “पनीर के लिए तुमने जितने पैसे दिए हैं उतने में दरभंगा यूनिवर्सिटी से तुम्हें मास्टर की डिग्री मिल जाती.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *