Most Viral Memes Year Ender 2024: साल 2024 में सोशल मीडिया ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया. हर साल की तरह मौजूदा साल में भी इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजेदार से लेकर टॉर्चर करने और मोटिवेशनल मीम्स वायरल हुए, जिन्होंने लोगों का खूब एंटरटेन किया. कई वीडियो सोशल मीडिया पर रातों-रात इतने वायरल हुए कि लोगों ने इसका खूब लुत्फ उठाया और इन वायरल मीम्स पर अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. आइए जानते हैं जाने वाले साल 2024 में किन मीम्स ने लोगों का सबसे ज्यादा मनोरंजन किया .

वेरी डेम्यूर, वेरी माइंडफुल ( Very Demure Very Mindful)

ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर जूल्स लेब्रॉन ने अपनी 40 सेकंड के टिकटॉक वीडियो से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसमें जूल्स ने बताया था कि इंटरव्यू के लिए और ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए मेकअप क्या मायने रखता है. इसमें जूल्स ने खुद अपने इंटरव्यू का अनुभव भी साझा किया था. जूल्स के इस कंटेंट को कई सेलिब्रिटीज ने भी सराहा था. इसके अलावा नासा और व्हाइट हाउस ने भी जूल्स की इस वीडियो को शेयर कर प्रशंसा की थी.

चिन तपाक डम डम (Chin Tapak Dam Dam)
पॉपुलर कार्टून छोटा भीम के विलेन तकिया का डायलॉग चिन तपाक डम डम तो सभी को याद होगा. लोगों ने इस डायलॉग पर जमकर रील बनाई और खूब लाइक्स बटोरे, जिसे देखो चिन तपाक डम डम पर मजेदार रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था. वहीं, इस डायलॉग पर कई ऑफिस कर्मचारियों ने भी बॉस के खिलाफ फनी तरीके से इस पर रील बनाई थी और सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

आहा टमाटर बड़े मजेदार (Aaha Tamatar Bade Majedar)

नर्सरी राइम आहा टमाटर बड़े मजेदार ने भी लोगों को खूब हंसने पर मजबूर किया था. इस नर्सरी राईम पर तो कई स्कूल टीचर्स ने भी नर्सरी क्लास में अपने बच्चों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो रातों-रातों यूजर्स के बीच वायरल हुई थीं. वहीं, इस राइम पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी फनी अंदाज में रील बनाई और शेयर कर खूब लाइक्स बटोरे थे.

एक मछली पानी में गई छपाक (Ek Machali Pani Mein Gayi Chhapak)

मान तोमर की पॉपुलर वायरल गेम एक मछली पानी में गई छपाक ने भी लोगों के सिर में बड़ा दर्द किया था. हालांकि इस वायरल रील को लोगों ने खूब इन्जॉय किया था, लेकिन कई खिन्नाने भी लगे थे. इसमें जैसे-जैसे नंबर बढ़ते जाते हैं, उतनी बार ही छपाक-छपाक बोलना पड़ता है. लोगों ने इसे एन्जॉय जरूर किया, लेकिन जल्द ही इससे इरिटेट भी होने लगे थे.

गुड मॉर्निंग पाइनएप्पल (Good Morning Pineaple)

वहीं, मौजूदा साल में पंजाबी कलाकार अमन की शानदार ट्यून गुडमॉर्निंग पाइनएप्पल ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया. यह लाइन कुछ इस तरह है गुडमॉर्निंग पाइनएप्पल, लुकिंग वेरी गुड, वेरी नाइस. इसके बाद लोगों ने इस ट्यून पर कई मजेदार मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. यहां तक कि लोगों ने इस ट्यून पर खुद के वर्जन भी बनाए. इतना ही कई पंजाबी लोगों ने इस ट्यून पर अपने डांस के वीडियो भी शेयर किए थे.

आए हाए ओए होए बदो बदी (Aaye Haye Oye Hoye Bado Badi)

साल 2024 में सबसे ज्यादा टॉर्चर करने वाले मीम्स पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के सॉन्ग आए हाए ओए होए बदो बदी पर बने. पाकिस्तान से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बदो-बदी को खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोला था, जिसे देखो लोगों की गूगली होने पर आए हाए ओए होए बोल रहे थे. वहीं, यह कॉपी सॉन्ग इतना वायरल हुआ कि यूट्यूब को कॉपीराइट केस के चलते अप्रैल 2024 में इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटाना पड़ गया था. इस गाने के ओरिजिनल सिंगर नूर जहां हैं.
 

सपना देखना अच्छी बात है (Sapne Dekhna Achchi Baat Hai)

मजेदार मीम्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल मीम्स ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. इसमें मोटिवेशनल गुरू बेंजामिन बी जॉबी का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था. यह वीडियो हिंदी ट्यून पर बना हुआ था, जिसमें बोला गया था ‘सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन सपने को लेकर करके बैठे रहना और सपनों के लिए सोते रहना यह तो सही नहीं है’. केरल के इस लिटिल मोटिवेशनल गुरू ने देशभर में अपने ज्ञान से चर्चा बटोरी थी. इसके बाद कई बच्चों ने भी इस रील को रिक्रिएट किया था.
 

चिल गाय (Chill Guy)

चिल गाय ने भी लोगों को खूब चिल किया था. स्वेटर, जींस और स्नीकर्स पहने कार्टून डॉग को देख लोगों ने खूब इन्जॉय किया था. बीते साल 4 अक्टूबर के आए चिल गाय अब एक साल में सबके बीच पॉपुलर है. इस पर कई मीम्स वायरल हुए थे, जिसमें बीजेपी के साथ पीएम मोदी पर भी मजेदार मीम्स बने थे.   

ये Video भी देखें: 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *