छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) यानी मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) ने एयर पैसेंजर ट्रैफिक और कार्गो वॉल्यूम का नया रिकॉर्ड बनाया है. मुंबई एयरपोर्ट ने नवंबर 2024 में कुल 4.77 मिलियन ( 47 लाख) पैसेंजरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया. इसमें 3.40 मिलियन डोमेस्टिक पैसेंजर और 1.37 मिलियन इंटरनेशनल ट्रैवेलर थे. इस दौरान कार्गो वॉल्यूम में 11% का इजाफा हुआ है. मुंबई एयरपोर्ट का ऑपरेशनल मैनेजमेंट अदाणी ग्रुप के पास है. यह प्रदर्शन एक लीडिंग एविएशन हब के रूप में मुंबई एयरपोर्ट की स्थिति को उजागर करता है.
CSMIA ने नवंबर में 27200 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (ATM) किया. इसमें मालवाहक यानी फ्रेटर समेत 19696 डोमेस्टिक ATM और कार्गो मालवाहक समेत 7504 इंटरनेशनल ATM को हैंडल किया गया. इस एयरपोर्ट पर 27 नवंबर 2024 का दिन सबसे व्यस्त दिन रिकॉर्ड हुआ. इस दिन कुल 941 उड़ानें ऑपरेट की गईं.
मुंबई एयरपोर्ट का यह मजबूत प्रदर्शन फेस्टिव सीजन के दौरान डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट दोनों की बढ़ती मांग से प्रेरित था. CSMIA के एक्सटेंडेड नेटवर्क और टॉप क्लास की सर्विस पर फोकस करने से इस मांग को पूरा करने में मदद मिली है.
दिल्ली, बैंगलोर और गोवा टॉप 3 डेस्टिनेशन
नवंबर में दिल्ली, बैंगलोर और गोवा टॉप 3 डेस्टिनेशन रहे. यानी बीते महीने मुंबई एयरपोर्ट से इन 3 जगहों के लिए पैसेंजरों ने सफर किया. इंटरनेशनल लेवल पर दुबई, अबू धाबी और लंदन सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल होने वाले रूट रहे.
71,046 मीट्रिक टन कार्गो का मैनेजमेंट
CSMIA ने इस बीच 71,046 मीट्रिक टन कार्गो का मैनेजमेंट किया. इसमें 18,653 मीट्रिक टन डोमेस्टिक शिपमेंट और 52,393 मीट्रिक टन इंटरनेशनल खेप शामिल है. प्रमुख डोमेस्टिक कॉमोडिटिज (घरेलू वस्तुओं) में कंसॉलिडेटेड कार्गो, इंजीनियरिंग गुड्स और पोस्टल मेल शामिल थे. इंटरनेशनल शिपमेंट में ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की तादाद थी. कार्गो शिपमेंट के टॉप 3 डेस्टिनेशन दिल्ली, बैंगलोर और कोलकाता थे. जबकि लंदन, फ्रैंकफर्ट और दुबई प्रमुख इंटरनेशनल कार्गो डेस्टिनेशन के तौर पर उभरे.
मुंबई एयरपोर्ट पर कार्गो ऑपरेशन ने नवंबर 2023 की तुलना में 63,924 मीट्रिक टन के साथ 11% का इजाफा किया. इस उछाल को ऑटोमोबाइल प्रॉडक्ट की आवाजाही में 32% की वृद्धि से काफी बढ़ावा मिला है. बीते महीने कार्गो ऑपरेशन में 699 एयर ट्रैफिक एक्टिविटी देखी गईं. इनमें 349 डोमेस्टिक ATM और 350 इंटरनेशनल ATM थे.