UP Board Class 10th, 12th Model Paper 2025: यूपी बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होने जा रही हैं, जिसके लिए छात्र दिन-रात तैयारी कर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने साल 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं. यूपीएमएसपी ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की कक्षाओं के सभी विषय के मॉडल पेपर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं. मॉडल पेपर से छात्रों को बोर्ड परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम के साथ ही साथ परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों के प्रकार का भी पता चलता है. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी.
मॉडल पेपर्स छात्रों के लिए इस मायने में महत्वपूर्ण होते हैं कि इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षा संरचना की जानकारी मिलती है. मॉडल पेपर से छात्रों को न सिर्फ प्रश्नों के पैटर्न (बहुविकल्पीय से लेकर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ), प्रश्नों की संख्या बल्कि टाइम मैनेजमेंट और मार्किंग क्राइटेरिया की भी जानकारी मिलती है. अगर कोई स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा की मॉडल पेपर के आधार पर तैयारी करता है तो उसे बोर्ड परीक्षा में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
JEE Main 2025 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप, 22 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड ने सभी स्ट्रीम-साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए मॉडल पेपर जारी किए हैं, ताकि स्टूडेंट अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर सकें. मॉडल पेपर न सिर्फ छात्रों की समस्या-समाधान कौशल को बढ़ाता है बल्कि वास्तविक परीक्षा से पहले उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है.
NEET 2025 परीक्षा का सिलेबस जारी, डिटेल में जानिए इस बार किस सब्जेक्ट से कौन सा टॉपिक हटा कौन सा जुड़ा
यूपी बोर्ड परीक्षा का मॉडल पेपर 2025 कैसे डाउनलोड करें (How to Download UP Board Model Paper 2025?)
-
सबसे पहले स्टूडेंट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
-
होमपेज पर, बाईं ओर स्थित “मॉडल पेपर” टैब पर क्लिक करें.
-
आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा जहां विषयवार मॉडल पेपर प्रदर्शित होंगे.
-
अब स्टूडेंट अपना संबंधित विषय चुनें और पीडीएफ के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
-
पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, अब इसे डाउनलोड कर इसकी प्रैक्टिस करें.