Pushpa 2 Beats Stree 2 & Jawan Lifetime Hindi Box Office Nett: 5 दिसंबर 2024 को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. वहीं दिसंबर 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज की तरह धड़ाधड़ कमाई करती हुई नजर आ रही है. लेकिन अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म को क्रिसमस से पहले तोहफा मिल गया है क्योंकि फिल्म ने हिंदी भाषा में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों जवान और स्त्री 2 के लाइफटाइम हिंदी नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड बनाया है, जो कि देखने लायक है. वहीं इसके साथ ही पुष्पा 2 सबसे ज्यादा हिंदी भाषा में कमाई करने वाली फिल्म केवल 15 दिनों के कलेक्शन के साथ बन गई है. 

पुष्पा 2 ने 15 दिनों में हिंदी में 621.6 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. जबकि स्त्री 2 का हिंदी नेट लाइफटाइम कलेक्शन हिंदी भाषा में  586 करोड़ रुपए था. वहीं जवान का हिंदी भाषा में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 582.31 करोड़ था, जो कि पुष्पा 2 ने काफी पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों को पछाड़कर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 नंबर बनने की रेस में सबसे आ गई है. हालांकि अभी फिल्म को दंगल 2 का रिकॉर्ड तोड़ना बाकी है, जो कि क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर पूरा होने की उम्मीद है. 

पुष्पा 2 के 15 दिनों में हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो हिंदी में पहले दिन 70.3 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने हासिल की थी. दूसरे दिन 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़, चौथे दिन 85 करोड़, पांचवे दिन 46.4 करोड़, छठे दिन 36 करोड़, सातवें दिन 30 करोड़, आठवें दिन 27 करोड़, नौंवे दिन 27 करोड़, दसवें दिन 46 करोड़, 11वें दिन 54 करोड़, 12वें दिन 20.5 करोड़, 13वें दिन 18.5 करोड़, 14वें दिन 16.5 करोड़, 15वें दिन 14 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद भारत में 621.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने 15 दिनों में हासिल कर ली है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *