Pushpa: The Rule – Part 2 Box Office Collection Day 17: 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की मूवी पुष्पा 2 अब नए रिकॉर्ड के साथ बॉक्स ऑफिस पर रूल करने की तैयारी कर रही है. 17 दिन बाद भी फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. वहीं अब साल 2024 के खत्म होने से पहले लगता है फिल्म कई और रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आएगी. जबकि अपने खुद के रिकॉर्ड को तोड़ती हुई नजर आएगी. इतना ही नहीं क्रिसमस हॉलीडे पर पुष्पा 2 की कमाई का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, तीसरे शनिवार को यानी 17वें दिन फिल्म ने 25 करोड़ का कलेक्शन भारत में हासिल किया है. इसके बाद भारत में कमाई 1029.9 करोड़ हो गई है, जिसमें तेलुगू में 302.35 करोड़, हिंदी में 652.9 करोड़, तमिल में 53.4 करोड़, कन्नड़ में 7.24 करोड़ और मलयालम में 14.01 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड पुष्पा 2 का ग्रॉस कलेक्शन 1600 करोड़ की तरफ बढ़ चुका है.
15 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवे दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़ के साथ पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं नौंवे दिन 36.4 करोड़, दसवें दिन 63.3 करोड़, ग्यारवे दिन 76.6 करोड़, 12वें दिन 26.95 करोड़ और 13वें दिन 24.35 करोड़ और 14वें दिन 20.55 करोड़ और 15वें दिन 17.65 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 264.8 करोड़ रहा है. 16वें दिन फिल्म की कमाई 14.3 थी, जिसके बाद वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ता हुआ दिख रहा है.
बता दें, 400 से 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना के अलावा, श्रीतेज, अनासुया भारद्वाज, जगदीश प्रताप, जगपति बाबू अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म को डायरेक्ट सुकुमार ने किया है.