प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान (Mauni Amavasya Amrit Snan) के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंच रहे हैं. भगदड़ की स्थिति के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं. साधु-संत और आम श्रद्धालु एक बार फिर से त्रवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. त्रिवणी संगम पर स्नान का एक ड्रोन वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रद्धालु सुकून के साथ स्नान करते देखे जा सकते हैं. सीएम योगी ने बताया कि स्नान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

अफवाह पर ध्यान न दें- सीएम योगी

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. प्रशासन के निर्देशन का करें अनुपालन और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. सीएम योगी ने कहा कि जो भी श्रद्धालु मां गंगा के जिस घाट के पास है, वहीं स्नान करे. संगम की ओर जाने का प्रयास न करें. उन्होंने कहा कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं, वहीं पर स्नान किया जा सकता है. 

कोई परेशानी नहीं, प्रशासन मददगार-श्रद्धालु

दिल्ली से संगम स्नान के लिए पहुंची एक श्रद्धालु ने बताया कि वह एक महीने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. वह हर दिन स्नान कर रही हैं. मौनी अमावस्या के मौके पर उन्होंने संगम में पूरी 108 डुबकी लगाई हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन बहुत अच्छी तरह से अपना काम कर रहा है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है. पुलिस वाले भी मदद कर रहे हैं.वह बुजुर्गों की पूरी तरह से मदद कर रहे हैं.

साधु-संतों ने शुरू किया स्नान

 वहीं साधु-संतों ने भी संगम में अमृत स्नान शुरू कर दिया है. वहीं सांसद हेमा मालिनी और बाबा रामदेव भी स्नान के लिए पहुंचे.  जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने संगम में स्नान के बाद कहा कि तड़के हुए हादसे के बाद हम सब साधु- संन्यासी स्नान कर रहे हैं. लेकिन हम अपने साथ जुलूस और बैंड बाजा लेकर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि जिसको जहां जगह मिले स्नान करें, संगम पर आने से बचें.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा है कि हम देख रहे हैं कि भीड़ अब कम हो रही है. हम प्रशासन से बात कर रहे हैं. भीड़ कम होने पर हम स्नान कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *