प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के मौके पर बुधवार तड़के 1 बजे अचानक भगदड़ मच (Mahakumbh Stampede)  गई. संगम घाट पर लोग इधर-उधर भागने लगे. इस घटना में 30 से ज्यादा महिलाएं घायल हो गई वहीं कई लोगों की जान भी चली गई. आखिर ये हादसा हुआ कैसे और उस वक्त संगम घाट पर कैसा मंजर था, वहां मौजूद लोगों ने अपना दर्द बयां किया है.  

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में बैरिकेडिंग तोड़ भागी भीड़, मची भगदड़, कमिश्नर ने पहले ही दे दी हादसे की चेतावनी, देखें Video

हम सब भीड़ में फंस गए थे

भगदड़ की घटना को करीब से देखने वाले जय प्रकाश स्वामी ने बताया, “वह महिला भीड़ के नीचे फंसी हुई थी और उठ नहीं पा रही थी. हम सब भीड़ में फंस गए थे. मैं सबसे पहले बाहर निकला, फिर मैंने बच्चों, पिता और मां की मदद की.”

लोगों ने हमें धक्का दिया

कर्नाटक के बेलगावी से आई विद्या साहू ने बताया, “हम बेलगावी, कर्नाटक से आए थे. हम बस चल रहे थे, तभी पीछे से लोगों ने हमें धक्का दिया और हम इधर-उधर घसीटने लगे. एक खंभा विपरीत दिशा में था, और सभी लोग उसी के पास फंस गए.”

बचने का कोई मौका नहीं था

अस्पताल के बाहर रोते हुए सरोजनी नाम की महिला ने बताया, “दो बसों में हमारा 60 लोगों का बैच आया है. हम समूह में नौ लोग थे कि अचानक धक्का-मुक्की हुई और कई लोग गिर गए. हम फंस गए और भीड़ बेकाबू हो गई. बचने का कोई मौका नहीं था क्योंकि सभी तरफ से धक्का दिया जा रहा था.”

भगदड़ में मेरी मां हुई घायल

मध्य प्रदेश के छतरपुर से आए एक शख्स ने कहा, “भगदड़ में मेरी मां घायल हुई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.”

वे धक्कामुक्की कर हंसते रहे

भगदड़ में घायल हुए अपने बच्चे का अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला ने कहा, “कहीं जाने का रास्ता नहीं था. कुछ लोग धक्कामुक्की करते हुए हंस रहे थे जबकि हम उनसे बच्चों पर रहम करने की भीख मांग रहे थे.”

मदद के लिए पुलिस देर में आई

महाकुंभ में भगदड़ के बाद अन्य श्रद्धालु ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ” मैंने पुलिस को मदद के लिए बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया. मदद पहुंचने में काफी देर हुई. इस भगदड़ में 100 के करीब महिलाएं फंस गई थीं.”

लोगों ने पीछे से धक्का दिया

एक महिला श्रद्धालु ने कहा,” हमारा एक लोग मिसिंग है.सबको रोका गया था.फिर अचानक छोड़ा गया, तो लोगों ने पीछे से धक्का दिया. इससे कुछ लोग नीचे गिर गए और घायल हो गए.”
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *