Deva Review In Hindi: जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स की मचअवेटेड फिल्म देवा आज यानी 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. फिल्म में शाहिद कपूर उग्र पुलिस ऑफिसर अवतार में नजर आ रहे हैं. जबकि मलयालम सिनेमा के पॉपुलर निर्देशक रॉशन एंड्रूज ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिरी कैसी है शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा. 

फिल्म की शुरूआत शाहिद कपूर और एक एक्सीडेंट के साथ होती है. और फिर शाहिद का स्वैग सेट करने के लिए गाना आता है, जिसमें उनका जबरा डांस देखने को मिलता है. फिल्म के पहले 10 मिनट की कहानी को स्थापित करते हुए देख सकते हैं. पुलिस को लेकर कई बॉलीवुड स्टाइल सीन देखने को मिलते हैं.

एक अपराधी प्रभात जाधव जेल से फरार है और शाहिद कपूर और उनकी टीम को उसे पकड़ना है. सब कुछ बहुत जाहिर सा है. जैसे कि पहले ही पता चल जाता है कौन सा कैरेक्टर मारेगा और कौन सा गद्दार होगा. प्रशांत जाधव के बाद फिल्म एक पुलिस ऑफिस का कत्ल की ओर घूम जाती है. 

इंटरवल तक फिल्म कई सवाल और सस्पेंस क्रिएट करने की कोशिश की गई है. लेकिन फर्स्ट हाफ थोड़ा खींचा हुआ है. शाहिद कपूर ने ठीक काम किया है. लेकिन एक्शन कई जगह कन्वींस नहीं करता. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *