बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान को रोमांस का किंग भी कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस फिल्म की बदौलत शाहरुख को ये तगमा दिया उसी फिल्म को करने के पहले शाहरुख ने कई बार सोचा था. इस फिल्म को करने से शाहरुख ने चार बार इंकार कर दिया था, लेकिन शायद किस्मत में कुछ और ही लिखा था और फिल्म में शाहरुख ही लीड रोल में दिखे और आज ये मूवी एक आइकॉनिक फिल्म कही जाती है. हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे की.

शाहरुख ने ठुकरा दिया था ऑफर

शाहरुख खान को मेकर्स ने फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में लीड रोल यानी राज मल्होत्रा का किरदार ऑफर किया तो उन्होंने पहले साफ तौर पर मना कर दिया था. शाहरुख का कहना था कि इस फिल्म में उन्हें एक कॉलेज गोइंग यंग लड़के की भूमिका निभानी थी, जबकि उस वक्त शाहरुख की उम्र 30 साल थी. 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म का ऑफर मेकर्स ने सैफ अली खान को भी दिया था, लेकिन उन्होंने ने भी ऑफर ठुकरा दिया था.

40 लाख में बनी 102 करोड़ कमाए

आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बनाने में उस वक्त 40 लाख का खर्च आया था. जबकि फिल्म ने 102 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसमें से 89 करोड़ का कलेक्शन भारत में और 13.5 करोड़ का कलेक्शन ओवरसीज हुआ था. खबरों के मुताबिक इस फिल्म के लिए मेकर्स टॉम क्रूज को साइन करना चाहते थे, लेकिन बजट की वजह से ये मुमकिन न हो सका. हालांकि शाहरुख ने ना-ना करते इस फिल्म को किया और ये उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *