टैक्स के बाद अब टोल भी सरकार बड़ी राहत देने वाली है! केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यह इशारा किया. बकौल गडकरी यह राहत ऐसी होगी जिसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्या को कम करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए कई नई परियोजनाएं शुरू की जा रहे हैं. 

NDTV इंडिया को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने टोल स्कीम की ओर किया इशारा

गडकरी ने NDTV इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि सरकार जल्द ही एक ऐसी स्कीम लाने जा रही है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय की स्टडी पूरी हो चुकी है. जल्द ही स्कीम सामने आ जाएगी. यह स्कीम ऐसी होगी, जिससे सबको बड़ी राहत मिलेगी. 

नितिन गडकरी ने कहा, “रेवड़ी खाने वालों की संख्या बढ़ी है, इसलिए रेवड़ी आ रही है. जनता जब तय करेगी कि वह मत रेवड़ी पर नहीं, नीतियों पर मत देगी, तो रेवड़ी इफेक्टिव नहीं रहेगी”.

गडकरी ने बरकरार रखा सस्पेंस

इस सवाल पर कि क्या टोल खत्म हो जाए या कम हो जाएगा, पर गडकरी ने सस्पेंस बरकरार रखा. उन्होंने कहा कि इस स्कीम की घोषणा जल्द हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार सैटलाइट बेस्ड टोल सिस्टम पर काम कर रही है. इस पर भी कुछ फैसला होगा, लेकिन यह स्कीम इससे अलग होगी. उन्होने बताया आने वाले कुछ ही दिनों में लोगों की टोल वाली नराजगी दूर हो जाएगी.

  • पांच साल के अंदर दिल्ली में एक भी डीजल बस दिखेगी नहीं, सारी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगे.
  • मेरे पास 100% ऐथनॉल पर चलने वाली गाड़ी है.
  • टाटा, सुजुकी, महिंद्रा,सुजुकी आदि भी ऐथनॉल वीकइल ला रहे हैं.
  • डीजल, पेट्रोल कार ट्रक-बस की कीमत एक हो जाएगी. 
  • आने वाले समय में देश में साल में 1 लाख इलेक्ट्रिक बसें बनेंगी.
मेरे भी बहुत कार्टून निकलते हैं. सोशल मीडिया पर बहुत लोग ट्रोल करते हैं. टोल को लेकर लोग थोड़े नाराज भी हैं. मैं इतना ही कह सकता हूं कि टोल की नाराजगी कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी.

नितिन गडकरी, केंद्रीय परिवहन मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *