साउथ का एक ऐसा भी सुपरस्टार है जिसने अपने सारे फैन्स क्लबों को बंद करवा दिया है. जो लाइमलाइट से दूर रहता है. जिसे रेसिंग का शौक है और उस शौक को इंटरनेशनल लेवल पर वो पूरा भी कर रहा है. यही नहीं, ये सुपरस्टार कम फिल्में करता है लेकिन इनकी फिल्मों के रीमेक बॉलीवुड से लेकर साउथ में खूब बनाए जाते हैं और बड़े-बड़े सुपरस्टार इनकी फिल्मों को अपनी भाषा में बनाते हैं. हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की. अजित कुमार की एक्शन फिल्म विदामुयार्ची 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अजित कुमार की आखिरी रिलीज फिल्म थुनिवू है जो साल 2023 में रिलीज हुई थी.

आज जब अधिकतर डेब्यू करने वाले सितारे स्टार किड हैं लेकिन अजित कुमार उन चुनिंदा सितारों में रहे हैं जिनका फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. अजित कुमार ने 10वीं क्लास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद वह एक मोटरसाइकिल कंपनी में मकेनिक के काम के लिए प्रशिक्षण लेने लेगा. इसके बाद उन्होंने गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में भी काम किया. उन्होंने अपना काम भी शुरू किया लेकिन बहुत कामयाबी नहीं मिली.

Latest and Breaking News on NDTV

अजित कुमार की जिंदगी में ये सब चल रहा था, तभी उन्होंने मॉडलिंग भी करनी शुरू कर दी. उन्होंने कई नामी ब्रांडों के लिए बतौर मॉडल काम किया. अजित कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1990 में एन वीडु एन कनावर फिल्म में एक छोटे से रोल से की थी. अजित कुमार ने 1993 में प्रेम पुस्तकम और अमरवाती जैसी फिल्में भी कीं, लेकिन उनकी पहली कामयाब फिल्म 1995 की आसई थी. लेकिन कधाल कोट्टै (1996) से अजित कुमार ने रोमांटिक हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई. इसके बाद वे कधाल मनन (1998) और वरूवला (1998) में नजर. लेकिन अमरकलम (1999) ने उन्हें एक्शन हीरो बना दिया. अजित कुमार की पॉपुलर फिल्मों की लिस्क की बात करें तो वाली (1999), सिटीजन (2001), विलेन (2002), वरालरू (2006), किरीडम (2007) और बिल्ला (2007) जैसी फिल्में शामिल हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अजित कुमार की फिल्मों के रीमेक की बात करें तो उनकी फिल्म वीरम (2014) का बॉलीवुड में किसी का भाई किसी की जान टाइटल से रीमेक बना था. जिसमें सलमान खान नजर आए थे. इसके अलावा उनकी रोमांटिक फिल्म कधाल कोट्टै (1996) का सिर्फ तुम के नाम से बॉलीवुड में रीमेक बना था और इसको खूब पसंद भी किया गया था. अजित कुमार की सुपरहिट फिल्म वेदालम (2015) का तेलुगू में भोला शंकर के नाम से बना था, जिसमें चिरंजीवी नजर आए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

अजित कुमार की लवलाइफ से जुड़ा एक मजेदार वाकया है. वह 1999 में अमरकलम की शूटिंग कर रहे थे. उनकी को-स्टार शालिनी थीं. दोनों की डेटिंग की खबरें खूब आने लगीं और फिर जून 1999 में अजित ने शालिनी को प्रपोज कर दिया और 2000 में चेन्नै में दोनों विवाह बंधन में बंध गए. उनके एक बेटा और बेटी है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *