अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा शांति प्रस्ताव में अमेरिका के किसी भी सैनिक की आवश्यकता नहीं है. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा कर लेगा. हालांकि, अब ट्रंप ने अब अपने इस बयान को लेकर सफाई दी है.
ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को किसी सैनिक की आवश्यकता नहीं होगी. क्षेत्र में स्थिरता कायम रहेगी. बीते दिनों में डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा कर लेगा. लेकिन अब वे इस बयान से पीछे हटते हुए नजर आ रहे हैं.
उन्होंने बीते दिनों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम इस पर भी काम करेंगे. हम इसे अपनाएंगे. उन्होंने इस बारे में कुछ विवरण नहीं दिया कि अमेरिका किस तरह से दो मिलियन से अधिक फिलिस्तीनियों को हटा सकता है या फिर युद्ध प्रभावित क्षेत्र को नियंत्रित कर सकता है.
फिलिस्तीनियों के साथ-साथ अरब सरकारों और विश्व नेताओं की ओर से भारी आलोचना का सामना करने के बाद बुधवार को उनका प्रशासन इस प्रस्ताव पर पीछे हटता दिखाई दिया. ट्रंप के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह विचार शत्रुतापूर्ण नहीं है, जबकि व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी सैनिक भेजने की कोई प्रतिबद्धता नहीं है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका युद्ध से तबाह गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करेगा और फ़िलिस्तीनियों को कहीं और बसाए जाने के बाद इसे आर्थिक रूप से विकसित करेगा. उन्होंने मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना कोई विशेष जानकारी दिए अपनी आश्चर्यजनक योजना का खुलासा किया था.
हालांकि, जब इस बयान पर हंगामा हुआ तो व्हाइट हाउस ने बाद में सफाई दी. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वाशिंगटन का लक्ष्य केवल फिलिस्तीनियों को ‘अस्थायी रूप से’ हटाना है.