Guess The Actor: हिंदी सिनेमा में कई एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो आज भी सुर्खियों में रहते हैं, जबकि इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री से नामो-निशान तक मिट चुका हैं और लोग भी उन्हें भूल चुके हैं. हिंदी सिनेमा में देव आनंद, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे  सुपरस्टार्स का नाम आज भी सिनेलवर्स की जुबां पर रटा हैं. इन सबके बीच एक ऐसे एक्टर ने अपनी पहचान बनाई है, जो आज भी अपने दमदार अंदाज के लिए मशहूर है. अगर आज भी वह एक बार ‘खामोश’ बोल दें, तो लोग कांप उठते हैं. अब सामने आई इस तस्वीर में वो बच्चा अपने तीन भाईयों के साथ दिख रहा है, जिसके घर का नाम रामायण है. क्या इस तस्वीर में आप पहचान पाए हिंदी सिनेमा के ‘कालीचरण’ को?

फोटो में दिख रहा कौन है ये स्टार?
दरअसल, यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र स्टारर फिल्म प्यार ही प्यार (1969) से बतौर विलेन बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा हैं. इस तस्वीर में आप पहचान पाने में नाकामयाब हो सकते हैं कि इसमें से शत्रुघ्न कौन हैं. चलिए हम बताते हैं, दरअसल, शत्रुघ्न के तीन भाई हैं और वह सबसे छोटे हैं. शत्रुघ्न के तीनों बड़े भाईयों के नाम राम, लक्ष्मण, और भरत हैं. वहीं, इस तस्वीर में सबसे छोटे और पिता भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा के दाईं ओर कुर्सी पर बैठे शत्रुघ्न सिन्हा हैं. इस तस्वीर में शत्रुघ्न की मां शायमा देवी भी दिख रही हैं.

सासु मां ने समझ लिया था गुंडा
बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व मॉडल और एक्ट्रेस पूनम सिन्हा से खुद लव-मैरिज की थी, जबकि पूनम की मां इसके लिए राजी नहीं थे. गौरतलब है कि पूनम की मां ने शत्रुघ्न सिन्हा के चेहरे पर कट के निशान देख उन्हें गुंडा बताया था

बेटी की शादी से नाखुश था ये एक्टर?

अब इस तस्वीर पर ज्यादातर लोग धोखा खा रहे हैं, क्योंकि यूजर्स कमेंट्स बॉक्स में पूछ रहे हैं कि इनमें शत्रुघ्न सिन्हा कौन हैं? बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा एक्टर होने के साथ-साथ एक राजनेता भी हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को हिंदी सिनेमा का ‘कालीचरण’ कहा जाता है, क्योंकि फिल्म ‘कालीचरण’ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. शत्रुघ्न सिन्हा को पिछली बार फिल्म ‘यमला-पगला दिवाना: फिर से’ (2018) में देखा गया था. वहीं, एक्टर की बेटी सोनाक्षी सिन्हा है, जिन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी रचाई थी. लोगों ने अटकलें लगाई थी कि शत्रुघ्न अपनी बेटी की लव-मैरिज से खुश नहीं थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *