Chhattisgarh Class 5th, 8th Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा का समय है, इसलिए तमाम बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं इस महीने शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड समेत कई स्टेट बोर्ड में 10वीं और 12वीं कक्षा का बोर्ड होता है. वहीं राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित कई दूसरे राज्यों में 5वीं और 8वीं कक्षा के लिए भी बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इन बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड को बड़ी तैयारी करनी पड़ती है, साथ ही बकायदा डेटशीट भी जारी करनी पड़ती है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षाओं की डेटशीट 2025 जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा 17 मार्च से वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से होंगी. वहीं छत्तीसगढ़ 5वीं, 8वीं बोर्ड रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 को घोषित किए जाएंगे.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
छत्तीसगढ़ कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी, जिसमें 40 नंबर रिटन एग्जाम और 10 नंबर प्रैक्टिकल के होंगे. वहीं कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी, जिसमें 80 नंबर रिटन एग्जाम और 20 नंबर प्रैक्टिकल के होंगे.
फेल होने पर भी मिलेगा प्रमोशन
भास्कर की खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ बोर्ड 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट को 1 जून 2025 से सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकेंगे. अगर कोई स्टूडेंट इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में भी फेल हो जाता है, तो भी उसे अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा.
बोर्ड परीक्षा से रिजल्ट का ब्लूप्रिंट जारी
छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा लेने से लेकर रिजल्ट जारी करने का ब्लूप्रिंट जारी कर दिया है. इस ब्लूप्रिंट में कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा 2025 पैटर्न, मूल्यांकन प्रक्रिया सहित अन्य दिशा-निर्देश जारी किए हैं. भास्कर की खबर के मुताबिक प्रश्न पत्र लोक शिक्षण संचालनालय के ब्लूप्रिंट के अनुसार तैयार किए जाएंगे. जिला स्तर पर विषय के विशेषज्ञों की कमेटी बनेगी, जो हर विषय के 3 सेट तैयार करेगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड 5वीं, 8वीं परीक्षा का सफल संचालन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी.
JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा परिणाम की घोषणा, 12 फरवरी को संभव, लेटेस्ट अपडेट्स देखें