JEE Main 2025 Session 1 Result Date: जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा 30 जनवरी को खत्म हो चुकी हैं और एनटीए ने इसका प्रोविजनल आंसर-की भी जारी कर दिया है. जेईई मेन 2025 सत्र 1 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख आज यानी 6 फरवरी है. सभी ऑब्जेक्शन के प्रस्तुत हो जाने के बाद एनटीए उनकी समीक्षा करेगा और फिर जेईई मेन 2025 सत्र 1 फाइनल आंसर-की जारी करेगा. फाइनल आंसर-की के आधार पर एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2025 रिजल्ट की घोषणा करेगा. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार एनटीए 12 फरवरी को जेईई मेन 2025 सत्र 1 का परिणाम घोषित करेगा. लिंक सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemains.nta.nic.in से अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
जेईई मेन 2025 में पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए, संभावित पासिंग मार्क्स 85-90 पर्सेंटाइल और संभावित अंक 90-95 है. वहीं ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए, संभावित पासिंग मार्क्स 70-75 पर्सेंटाइलऔर संभावित अंक 75-80 , ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए, संभावित पासिंग मार्क्स 70-75 पर्सेंटाइल और संभावित अंक 80-85, एससी श्रेणी के लिए, संभावित पासिंग मार्क्स 45-50 पर्सेंटाइलऔर संभावित अंक 55-60 और एसटी श्रेणी के लिए संभावित पासिंग मार्क्स 40-45 पर्सेंटाइलऔर संभावित अंक 45-50 हैं.
जेईई मेन 2025 सत्र 1 रिजल्ट कहां और कैसे करें चेक | How to Check JEE Mains 2025 Session 1 Result
-
सबसे पहले उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर ‘JEE Mains 2025 session 1 result’ (सक्रिए होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें.
-
स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
-
यहां मांगे गए क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-
ऐसा करने के साथ ही जेईई मेन 2025 सत्र 1 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-
अब यहां से उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.
जेईई मेन 2025 का दूसरा सत्र अप्रैल में
जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी के बीच किया गया था. जेईई मेन 2025 पेपर 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 जनवरी 2025 को हुई थी. वहीं पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी को दूसरे शिफ्ट में ली गई थी. इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक स्टूडेंट ने भाग लिया था. जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा के खत्म होते ही एनटीए जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी. जेईई सत्र 2 में भी लाखों उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है.