Little Girl Funny Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के क्यूट और मजेदार वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन एक छोटी सी बच्ची का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में बच्ची की मासूमियत और बेबाक अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो में टीचर के पूछने पर बच्ची ऐसा जवाब देती है, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. इस प्यारे वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और बच्ची की मासूमियत पर दिल हार रहे हैं.

बच्ची की मासूमियत पर दिल हार बैठे यूजर्स

इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें बच्चों की मासूमियत और बेबाक जवाब लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. यही वजह है कि नेटिज़न्स को इस तरह के वीडियोज़ बहुत पसंद आते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि, क्लास में कुछ छोटे-छोटे बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे होते हैं, तभी एक बच्ची गेट खोल देती है. दरवाजा खुलते ही क्लास के अंदर धूप आने लगती है. ठंड में अमूमन लोगों को धूप अच्छी लगती है और बच्चे तो खासकर धूप में खेलना चाहते हैं, लेकिन एक छोटी सी बच्ची को यह बात हजम नहीं होती है. बच्ची टीचर से गेट लगाने के लिए बोलती है और कहती है कि धूप लग जाएगी. इस पर टीचर कहता है कि, धूप लग जाएगी तो. बच्ची जवाब देती है मुझे बारात में जाना है काली हो जाउंगी. बच्ची का यह जवाब सुनकर टीचर की भी हंसी छूट जाती है. वो कहते हैं अरे भाई बंद करो गेट.

यहां देखें वीडियो

वीडियो पर आए मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिज़न्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये बच्ची तो सच में मासूमियत की दुकान है.” दूसरे यूजर ने लिखा,”अरे वाह….काश हम भी बचपन में इतने क्यूट होते.” तीसरे यूजर ने लिखा, “बच्चों की सोच कितनी प्यारी होती है.” चौथे यूजर ने लिखा, “धूप में काले होने का ऐसा तर्क पहली बार सुना.”

ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *