महाकुंभ में महापाप का एक मामला सामने आया है, जहां दिल्ली के शख्स ने प्रयागराज में लगे महाकुंभ में अपनी पत्नी को आस्थी की डुबकी लगवाने के बहाने उसकी हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 48 वर्षीय निवासी अपनी 40 वर्षीय पत्नी को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगवाने के बहाने प्रयागराज लेकर गया था, जहां उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने परिजनों और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी महाकुंभ की भीड़ में गुम हो गई. हालांकि, मामले में पुलिस ने 48 वर्षीय अशोक कुमार को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया. 

दिल्ली का रहने वाला है अशोक

जानकारी के मुताबिक अशोक दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी है और त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने इस मर्डर केस के खुलासे के लिए झूंसी थाने की पुलिस, एसओजी नगर और सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त पुलिस टीम को काम पर लगाया. पुलिस ने अपनी जांच का दायरा आगे बढ़ाया तो पता चला कि अज्ञात महिला (मृतका) अपने पति के साथ 18 फरवरी की रात महाकुम्भ मेला में स्नान करने के लिए नई दिल्ली से प्रयागराज आई थी. दोनों झूंसी के आजाद नकर केवटाना में एक कमरा किराए पर लेकर ठहरे थे. 19 फरवरी की सुबह कमरे के बगल के बाथरूम में महिला की धारदार हथियार से हत्या कर शव को छोड़ कर उसका पति मौके से भाग गया था.

48 घंटों में केस किया सॉल्व

डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक इस सम्बन्ध में कमरा मालिक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. डीसीपी अभिषेक भारती ने एनडीटीवी को बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से सबूत इकट्ठा करते हुए अज्ञात मृतका के फोटोग्राफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म व समाचार पत्रो में प्रकाशित कराते हुए शिनाख्त कराई गई.  

21 फरवरी की भाई ने मृत महिला की पहचान की

21 फरवरी को मृत महिला के भाई प्रवेश कुमार और दोनों बेटे अश्वनी और आदर्श झूंसी थाना पहुंचे और उन्हें अज्ञात महिला के शव के बारे में बताया गया. इसके बाद मृता का फोटो और कपड़े दिखाए गए. इसके बाद मृत महिला के भाई ने पुष्टि की वह उनकी बहन है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी और मृत महिला के भाई का बयान भी दर्ज किया. 

अशोक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का सिर्फ 48 घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. अपनी पत्नी की हत्या को अंजाम देने के बाद शातिर पति अशोक ने पुलिस और परिवार के सदस्यों को बताया कि उसकी पत्नी मेले की भीड़ में खो गई है. आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि अशोक पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी का रहने वाला है और उसके किसी महिला से अवैध संबंध थे. वह पिछले तीन महीनों से अपनी पत्नी मीनाक्षी की हत्या की साजिश रच रहा था. 

17 फरवरी को दिल्ली से प्रयागराज के लिए निकले थे दोनों

पुलिस के मुताबिक 17 फरवरी को आरोपी अशोक अपनी पत्नी मिनाक्षी नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए निकले थे. 18 फरवरी को दोनों ने झूंसी प्रयागराज पहुंचकर कमरा किराए पर लिया. कमरे में पत्नी से कुछ वाद-विवाद होने लगा. पत्नी मिनाक्षी बाथरूम में थी तो आरोपी अशोक ने गुस्से में आकर उसे पीछे से पकड़ लिया और चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. 19 फरवरी को अशोक ने अपने पुत्र आशीष को फोन कर बताया कि तुम्हारी मां मेले में खो गयी है. शातिर अशोक ने इससे पहले अपनी पत्नी के साथ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया एकाउंट पर डाला था. छिपने से पहले अशोक ने संबंधित पुलिस स्टेशन में जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और अपने और अपनी पत्नी के कुंभ मेला दौरे और स्नान के वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया था, ताकि कोई बहाना बनाया जा सके लेकिन शातिर पति अब पुलिस के शिकंजे में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *