दुबई में बुर्ज खलीफा के साथ-साथ यहां के शॉपिंग मॉल भी काफी फेमस हैं. जहां आपको कई अद्भुत चीजें देखने मिल जाएंगी. अगर आपसे कहें कि हवा में ऊंट उड़ता है तो शायद आप नहीं मानेंगे, लेकिन दुबई के मॉल में आपको उड़ते हुए ऊंट दिखाई दे सकते हैं. बता दें कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऊंट उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और मॉल में मौजूद लोग उसे आश्चर्यजनक नजरों से देख रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे हैं.
हवा में उड़ता हुआ ऊंट…
हम सभी जानते हैं कि वास्तविक रूप से उड़ने वाले ऊंट नहीं होते हैं. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि वायरल वीडियो में ऊंट कैसे उड़ रहा है? दरअसल, ये सब हाई टेक्नोलॉजी का कमाल है, जिसे हम दूसरी भाषा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का नाम दे सकते हैं. दुबई अपने फ्यूचर स्टिक इनोवेशन के लिए जाना जाता है, जिससे देश और दुनिया के लोग काफी प्रभावित होते हैं. ऐसे में शॉपिंग मॉल्स या दुबई के अन्य स्थानों पर “Flying Camels” यानी “उड़ने वाले ऊंट” का शो अक्सर मार्केटिंग इवेंट्स या टेक प्रदर्शनों के लिए किया जाता है. बता दें कि, इन शो में ऊंटों को ऐसे दिखाया जाता है, जैसे वह असली में उड़ रहे हैं. हालांकि, ये सच में नहीं होता है. इस शो को हाई टेक्नोलॉजी की मदद से डिजाइन किया जाता है, जिस वजह से हवा में उड़ते हुए ऊंटों का भ्रम लोगों के मन में पैदा हो जाता है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो हुआ वायरल
दुबई इंजीनियरिंग और मनोरंजन की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जिसकी वजह से ये शहर देश और दुनिया के अन्य शहरों की तुलना से टेक्नोलॉजी के मामले में काफी आगे चल रहा है. बता दें कि, ऊंट रेस में रोबोट जॉकी हों या ऊंट के आकार के ड्रोन, दुबई शहर लगातार हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए हर किसी को हैरान कर रहा है. दुबई ने हवा में उड़ने वाले ऊंटों का प्रभाव पैदा करने के लिए होलोग्राम या प्रोजेक्शन मैपिंग का भी उपयोग किया है, जो मॉल और पब्लिक प्लेस पर टूरिस्ट्स को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा, कि दुबई की कल्पना की कोई सीमा नहीं है, यहां कुछ भी संभव हो सकता है. अगर आप भी अपनी लाइफ में उड़ते हुए ऊंट देखना चाहते हैं, तो दुबई आने का प्लान बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर