अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करने वाले हैं. अपनी इस मुलाकात से पहले ट्रंप ने जेलेंस्की की तारीफ की. वहीं जब उनसे जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ कहने वाली उनकी टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा “क्या मैंने ऐसा कहा? मुझे विश्वास नहीं होता कि मैंने ऐसा कहा.”  दरअसल यह शब्द ट्रंप ने पिछले सप्ताह यूक्रेनी नेता के लिए इस्तेमाल किया था. वहीं गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने इस बात पर ज़ोर दिया कि “बहादुरी से लड़ने” के लिए ज़ेलेंस्की और यूक्रेन के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि कल सुबह हमारी बहुत अच्छी मुलाक़ात होने वाली है. हम बहुत अच्छे से मिलजुलकर काम करेंगे. ठीक है, हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. हमने उन्हें बहुत सारे उपकरण और बहुत सारा पैसा दिया है, लेकिन उन्होंने बहुत बहादुरी से लड़ाई लड़ी है, चाहे आप इसे कैसे भी समझें. 

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने चाहते हैं ट्रंप

  •  यूक्रेन और रूस के बीच तीन सालों से युद्ध चल रहा है.
  • ट्रंप ये युद्ध खत्म करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
  • जेलेंस्की का पांच साल का कार्यकाल पिछले साल मई में समाप्त हो गया था.
  • लेकिन रूस के साथ देश में चल रहे संघर्ष के बीच घोषित मार्शल लॉ के तहत चुनाव स्थगित हैं.
  • ऐसे में ट्रंप ने कहा था कि ज़ेलेंस्की “चुनाव के बिना तानाशाह” था.
  • हालांकि अब ट्रंप अपने इस बयान से पलट गए हैं.
  • ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध विराम को लेकर बात भी की थी.

व्हाइट हाउस में होगी ज़ेलेंस्कीसे मुलाकात

ओवल ऑफ़िस में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ट्रंप ने कहा कि ज़ेलेंस्की शुक्रवार को सुबह 11 बजे व्हाइट हाउस में उनसे मिलेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई की ये मुलाकात सफल रहेगी. दोनों देश एक समझौते को अंतिम रूप दे रहे हैं, जो अमेरिका को यूक्रेन की महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति तक पहुंच प्रदान करेगा.

बता दें ट्रंप लगातार यूक्रेन-रूस युद्ध समाप्त करने का बात कहते आए हैं. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ट्रंप ने वादा किया था कि अगर वे ये चुनाव जीत जाते हैं, तो यूक्रेन-रूस युद्ध समाप्त करवा देंगे. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध विराम वार्ता शुरू करने के प्रयास में बात भी की. गुरुवार को जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि वे पुतिन पर भरोसा कर सकते हैं, तो ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि रूसी नेता अपनी बात पर कायम रहेंगे. साथ ही ट्रंप ने ये भी साफ किया कि किसी भी हालत में यूक्रेन NATO में शामिल नहीं होने वाला है.

(IANS इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *