दिल्ली विधानसभा का आज चौथा दिन है, सदन की कार्यवाही के तीनों दिन हंगामेदार रहे. आज विधानसभा के बाहर आप विधायकों को हंगामा हो रहा है. अब से थोड़ी देर पहले सदन में स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग की रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट पेश किया. इस रिपोर्ट पर सोमवार को सदन में चर्चा होगी. दूसरी ओर विधानसभा के बाहर आप विधायकों का हंगामा जारी है. विपक्ष ने ‘AAP’ विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोके जाने को “तानाशाही” करार दिया है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने ‘आप’ के विधायक दल के साथ तुरंत मिलने का समय मांगा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस चिट्ठी में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के विभिन्न दफ्तरों से संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है. जो देश के वीर सपूतों का ही नहीं, बल्कि दलित-पिछड़े और वंचित समाज का भी अपमान है.