DU Recruitment 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के महिला महाविद्यालय अदिति महाविद्यालय ने नॉन टीचिंग स्टाफ ( Non-Teaching Staff) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अदिति महाविद्यालय (Aditi Mahavidyalaya) ने विभिन्न गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार dunt.uod.ac.in पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. डीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 है. पदों की संख्या, ऊपरी आयु सीमा और 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के अनुसार स्तर सहित रिक्तियों की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. 

DU Recruitment 2025: रिक्तियों का विवरण

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, 1 पद

लाइब्रेरियनः 1 पद 

सीनियर पर्सोनल असिस्टेंटः 1 पद

टेक्निकल असिस्टें (मानचित्रकार): 1 पद

लैबोरेटरी असिस्टेंटः 2 पद

जूनियर असिस्टेंटः 4 पद

लैबोरेटरी अटेंडेंटः 14 पद

लाइब्रेरी अटेंडेंटः 2 पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *