HPBOSE Class 8 to 12th Exams 2025 Postponed: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम ने यू-टर्न लिया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते आम जनजीवन पूरी तरह ठंप पड़ गया है. भारी बर्फबारी को देखते हुए हिमाचल बोर्ड ने एचपीबीओएसई बोर्ड परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 8वीं से 12वीं तक की बोर्ड परीक्षा को पोस्टपॉन ( postpone) कर दिया है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की कक्षा 8वीं से 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होने वाली है. 

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब घोषित होगा, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपेडट

बोर्ड नोटिस के अनुसार हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. जिला चंबा के पांगी और जिला लाहौल स्पीति में सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सुरक्षा कारणों से बोर्ड ने राज्य में आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. 

ICAI CA Result 2025: सीए इंटर, फाउंडेशन रिजल्ट की घोषणा आज दोपहर बाद, स्कोर डायरेक्ट लिंक से चेक करें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड नोटिस के अनुसार, एचपीबीओएसई कक्षा 8वीं एसओएस हिंदी परीक्षा जो 4 मार्च को होने वाली थी, उसे अब स्थगित कर दिया गया है. वहीं एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से 24 मार्च तक और एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 4 मार्च से 29 मार्च तक होने वाली थी, उसे अब स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड जल्द ही स्थगित परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा तिथियों की घोषणा करेगा. परीक्षा तदनुसार आवंटित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

CA Topper Deepanshi: दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप, 600 में हासिल किए 516 नंबर, देखें टॉपर लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *