बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं. खासकर फिल्म ‘गुरु’ का गाना ‘तेरे बिना’, जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था. अब इसी सीन को एक कपल ने रीक्रिएट किया है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस कमाल के वीडियो को देखकर यकीनन आप भी दिल हार बैठेंगे.

कपल का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल  

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला अपने पति के साथ बिल्कुल उसी अंदाज में ‘तेरे बिना’ सीन को रीक्रिएट करती नजर आ रही हैं, जैसा कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने फिल्म ‘गुरु’ में किया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया और जल्द ही इसने लाखों व्यूज और लाइक्स बटोर लिए. वीडियो पर यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोगों ने इसे बेहद रोमांटिक बताया तो कुछ ने लिखा कि यह कपल ‘गोल्डन कपल वाइब्स’ दे रहा है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे देखकर अभिषेक और ऐश्वर्या की यादें ताजा कर दीं.  

यहां देखें वीडियो

वीडियो को क्यों मिला इतना प्यार?

कपल के नैचुरल एक्सप्रेशन और उनकी केमिस्ट्री ने वीडियो को खास बना दिया है. गाने की पुरानी यादें ताजा हो गईं, जिससे फैंस को 2007 का दौर फिर से महसूस हुआ.  सोशल मीडिया पर रोमांटिक कंटेंट तेजी से वायरल होता है, जिससे इस वीडियो को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली. इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्लासिक बॉलीवुड रोमांस का क्रेज आज भी लोगों में बना हुआ है. यह कपल ऐश्वर्या और अभिषेक की तरह अपनी केमिस्ट्री दिखाने में पूरी तरह सफल रहा और अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.  

ऐश्वर्या-अभिषेक की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री 

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 17 साल हो चुके हैं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री आज भी फैंस को दीवाना बना देती है. उनकी फिल्म ‘गुरु’ उनके करियर के सबसे यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक रही है. इस फिल्म का गाना ‘तेरे बिना’ आज भी रोमांटिक सॉन्ग्स की लिस्ट में टॉप पर रहता है.  

ये भी देखेंः- आसमान से हुई नोटों की बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *