बिहार में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी रंगोत्सव के पर्व होली की धूम है. आज भी आम से लेकर खास तक होली के पर्व में रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं. सड़कों पर बच्चों और युवाओं की टोलियां नजर आ रही हैं, जो आने-जाने वालों को रंग डाल रहे हैं. इस बीच, बिहार के नेता भी होली के जश्न में डूबे नजर आए. पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने सरकारी आवास पर जमकर होली खेली. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को नचाने पर विवाद खड़ा हो गया है.

तेजप्रताप के आवास पर ‘कुर्ताफाड़’ होली

इस होली मिलन समारोह में राजद कार्यकर्ता के साथ तेज प्रताप यादव के समर्थक भी बड़ी संख्या में जुटे हुए थे. यहां पर उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता फाड़ा. सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाए और गाने भी गाए.

इसी दौरान उन्होंने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को कहा कि मैं एक गाना गाऊंगा और तुम ठुमका लगाना और अगर तुमने ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. फिर तेज प्रताप ने मजाकिया अंदाज में कहा, बुरा मत मानो होली है. इसके बाद तेजप्रताप गाना गाने लगे और पुलिसकर्मी डांस करने लगा.

Latest and Breaking News on NDTV

अब जंगलराज का दौर खत्म हो गया है – जेडीयू

वहीं तेज प्रताप यादव के पुलिसवाले को ठुमका लगाने को कहने पर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अब जंगलराज का दौर खत्म हो गया है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप एक पुलिसवाले को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और ठुमका नहीं लगाने पर कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं, लेकिन उन्हें जान लेना चाहिए कि बिहार बदल गया है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप हों, तेजस्वी हों या आरजेडी के कोई भी नेता, बदलते बिहार में इस तरह की हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने वही किया है जो राजद की संस्कृति रही है. उन्होंने उसी के अनुरूप काम किया है, जब उनके माता-पिता का कुशासन होता था. बिहार में जब जंगलराज होता था, तब सुरक्षाकर्मियों से यही सब काम करवाते थे. यह लोग सुरक्षाकर्मियों से गाना गवाते थे, ठुमका लगवाते थे. अफसरों से तंबाकू लगवाते थे. लेकिन तेज प्रताप यह भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता का जंगलराज नहीं है. अब भाजपा और नीतीश की सरकार है.

नेताओं ने सभी को दी होली की शुभकामनाएं

इधर बिहार के कई नेताओं ने इस मौके पर सभी को होली की शुभकामनाएं दी है और कहा है कि सनातन संस्कृति का ये बड़ा उपहार है. होली के उत्सव में अमीर-गरीब का भेद खत्म हो जाता है. सभी रंगों के समावेश के साथ हम सम्मान के साथ उत्सव मनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *