शाहरुख खान बॉलीवुड के वो एक्टर रहे हैं जिन्होंने अपनी पिछली तीन फिल्मों से शानदार कमाई की है और एक बार फिर खुद को बॉलीवुड के किंग खान के तौर पर स्थापित कर दिया है. हालांकि उन्होंने पांच साल का जो गैप लिया उससे उनके फैन्स जरूर थोड़े बेचैन हो गए थे. लेकिन इंतजार का फल मीठा होता है. यह उन्होंने दिखा दिया है. अब उनकी आने वाली फिल्म किंग बताई जा रही है. लेकिन आप जानते हैं उन्होंने अपने करियर में कुछ ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मना किया जो बाद में जाकर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. इन फिल्मों ने संजय दत्त, आमिर खान और अनिल कपूर की तकदीर बदली. आइए जानते हैं वो 5 फिल्में जिन्हें शाहरुख खान ने रिजेक्ट (Shah Rukh Khan Rejected 5 Films) किया.

1. लगान
बताया जाता है कि लगान (2001) का लीड रोल पहले शाहरुख को ऑफर किया गया था. लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट जमी नहीं. उन्होंने डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर को सुझाव दिया कि वे आमिर खान को लें. इस तरह फिल्म में आमिर खान की एंट्री हुई और फिल्म ऑस्कर के लिए नामांकित हुई. फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये था और इसने 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

2. मुन्नाभाई एमबीबीएस
साल 2003 में मुन्नाभाई एमबीबीएस आई थी. राजकुमार हिरानी की फिल्म का मुन्ना का रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर हुआ था, लेकिन उनकी पीठ की सर्जरी के कारण वे इसे नहीं कर सके. यह रोल संजय दत्त को मिला और फिल्म ब्लॉकबस्टर बनी. 10 करोड़ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

3. थ्री इडियट्स
2009 की थ्री इडियट्स का रैंचो का रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ था. लेकिन डेट्स की समस्या के कारण उन्होंने मना कर दिया, बाद में आमिर खान ने इस फिल्म को किया और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए. 55 करोड़ रुपये की इस फिल्म ने लगभग 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

4. रंग दे बसंती
कथित तौर पर शाहरुख खान को रंग दे बसंती (2006) में आमिर खान वाला रोल ऑफर हुआ था. लेकिन उन दिनों वे पहेली की शूटिंग में व्यस्त थे, इसलिए उस रोल को हां नहीं कह सके. 30 करोड़ की इस फिल्म ने लगभग 97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

5. स्लमडॉग मिलियनेयर
साल 2008 की स्लमडॉग मिलियनेयर में शाहरुख खान को क्विजमास्टर का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्हें यह किरदार जमा नहीं. यह रोल अनिल कपूर को मिला और खूब पसंद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *