ईशा देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. खास बात यह है कि ‘तुमको मेरी कसम’ के साथ ईशा देओल करीब 14 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए द क्विंट से बातचीत की. इस दौरान ईशा देओल ने अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की. उन्होंने अजय देवगन के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों पर बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी और अजय की दोस्ती में “सम्मान, प्यार और एक-दूसरे के लिए तारीफ” भरी हुई है.

ईशा देओल ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, “उस वक्त मुझे मेरे कई को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाता था. कुछ बातें सच हो सकती हैं, लेकिन ज्यादातर सच नहीं थीं. लोग मुझे अजय देवगन के साथ भी जोड़ रहे थे. मेरी और अजय की दोस्ती बहुत खूबसूरत और अलग है. इसमें सम्मान, प्यार और एक-दूसरे के लिए तारीफ है. ये अफवाह सुनकर बहुत अजीब लगा.”

इन अफवाहों की वजह बताते हुए ईशा ने कहा, “उस समय बहुत सारी बनाई हुई कहानियां सामने आती थीं. शायद इसलिए क्योंकि हम उस वक्त कई फिल्मों में साथ काम कर रहे थे.” ईशा देओल और अजय देवगन ने ‘युवा’, ‘एलओसी: कारगिल’, ‘कैश’, ‘मैं ऐसा ही हूं’, ‘इंसान’ और ‘काल’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. हाल ही में, दोनों ने 2022 में वेब सीरीज ‘रुद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस’ में भी एक साथ काम किया. यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर ब्रिटिश सीरीज ‘लूथर’ का रीमेक है, जिसमें इदरीस एल्बा मुख्य भूमिका में थे.

‘रुद्रा’ में ईशा और अजय के अलावा राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए थे. ईशा की यह खुलकर बात उनके फैंस के लिए दिलचस्प है, क्योंकि वह अपनी निजी जिंदगी और पुरानी अफवाहों पर कम ही बोलती हैं. अब उनकी नई फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ से दर्शक उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *