सीक्वल मूवीज हिट होंगी या फ्लॉप ये हमेशा ही बहस का टॉपिक हो सकता है. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि किसी भी हिट मूवी का सीक्वल बनाना एक बड़ा चैलेंज है. क्योंकि, उस सीक्वल पर पहली रिलीज हुई फिल्म की कामयाबी को दोहराने और नई मिसाल रचने का प्रेशर होता है. इस साल इस प्रेशर के साथ रिलीज होने वाली हैं छह ऐसी मूवीज जो बीते सालों में रिलीज हुई फिल्मों की सीक्वल मूवी होंगी. इन मूवीज में एक्शन, कॉमेडी, हिस्ट्री से लेकर सिस्टम पर तंज कसती फिल्में शामिल हैं. 
 
जॉली एलएलबी 3 (19 सितंबर, 2025)  
जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी अपनी कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा के कॉम्बिनेशन के लिए फैंस में खासा फेमस रही है. तीसरी कड़ी में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपने-अपने क्लाइंट के वकीलों के रूप में लौट रहे हैं, जो एक मजेदार और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कानूनी लड़ाई हो सकती है. उनके लॉजिक्स और सिस्टम पर व्यंग्य से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के लिए एक मजेदार एक्सपीरियंस साबित होने की उम्मीद है.
 
डॉन 3  
ये फिल्म मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में से एक है.  डॉन 3 में रणवीर सिंह को आप देख सकेंगे. इस बार  शाहरुख खान की जगह वो डॉन के किरदार में नजर आएंगे. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली ये एक रोमांचक और थ्रिलिंग फिल्म हो सकती है. जिसमें सस्पेंस, एक्शन और हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है. नई कास्टिंग और नए डॉन के रूप में रणवीर सिंह को देखने के लिए फैन्स भी खासे एक्साइटेड हैं. 
 
वॉर 2 (14 अगस्त, 2025)  
साल 2019 में आई वार की जबरदस्त कामयाबी के बाद, वॉर 2 एक्शन को अगले स्तर तक ले जाने के लिए तैयार है. इस बार, ऋतिक रोशन अपनी भूमिका कबीर के रूप में लौटेंगे. उनके अलावा  साउथ के सुपरस्टार एन. टी. रामाराव जूनियर भी इस फिल्म में उनके साथ नजर आएंगे. जो एक रोमांचक थ्रिलर मूवी होगी. YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी ये फिल्म बॉलीवुड में एक्शन सीन्स की नई मिसाल भी पेश कर सकती है. 
 
केसरी: चैप्टर 2 (18 अप्रैल, 2025) 

ऐतिहासिक स्टोरी पर बेस्ड केसरी की सफलता के बाद, अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 के साथ वापसी कर रहे हैं. जो फिर से साहस और शौर्य की एक ग्रिपिंग कहानी पेश करेंगे. करण सिंह त्यागी इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव का नाम फिल्म के मेकर्स में शामिल है. इस फिल्म में अनन्या पांडे भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी. 2025 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में एक्शन और देशभक्ति का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा.
 
बागी 4  
टाइगर श्रॉफ बागी फ्रेंचाइजी की एक और एक्शन-पैक्ड कड़ी के साथ लौट रहे हैं. अपनी हाई-एनर्जी स्टंट्स और मार्शल आर्ट्स सीन के लिए मशहूर बागी 4 मूवी और भी बड़े सीन और दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों को रोमांचित करेगी. तेज-तर्रार फाइट सीन, शानदार दृश्य और शानदार कहानी इस फिल्म को एक्शन लवर्स के लिए खास एक्सपीरियंस बना सकते हैं.
 
हाउसफुल 5 (दिवाली 2025)  

हाउसफुल फ्रेंचाइजी अपनी ओवर-द-टॉप कॉमेडी, फनी ट्विस्ट और स्टार-स्टडेड कास्ट के लिए मशहूर है. हाउसफुल 5 इस फ्रेंचाइजी का अब तक का सबसे बड़ा सिक्वेल साबित होने जा रही है. जिसमें बॉलीवुड के टॉप क्लास हास्य अभिनेता एक साथ नजर आएंगे. स्लैपस्टिक कॉमेडी, मजेदार कहानी और शानदार सेटिंग के साथ, यह दिवाली रिलीज दर्शकों को हंसी के दरिया में गोते लगवाने के लिए तैयार है. 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *