हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर मनोज कुमार का आज निधन हो गया है. मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मनोज कुमार अच्छे अभिनेता तो थे ही, साथ ही एक शानदार शख्सियत भी थे. मनोज कुमार के बड़प्पन का ऐसा ही एक वाक्या काफी मशहूर है. जो जुड़ा है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से. उन्होंने अमिताभ बच्चन को सपोर्ट किया था और उनको मुंबई से वापस जाने से रोका था. ये बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज उनकी ही वजह से बॉलीवुड में इस मुकाम तक पहुंचे हैं. तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ था जो मनोज कुमार को बिग बी को सहारा देना पड़ा था. 

मनोज कुमार ने इस तरह की अमिताभ बच्चन की मदद 

अमिताभ बच्चन का एक ऐसा भी समय चल रहा था जब उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप होती चली जा रही थीं. ये उनके लिए एक ऐसा समय था जब उनको कहीं पर काम भी नहीं मिल रहा था और इससे बिग बी काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. कहा जाता है कि तब उन्होंने मुंबई छोड़कर जाने का फैसला कर लिया था. उस समय मनोज कुमार ने इनका हाथ थामा था और बिग बी को अपनी एक फिल्म में काम करने का मौका दिया था. जिसका नाम ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ था. इस फिल्म को सभी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और इसको भर-भरकर प्यार दिया था. इसके बाद से ही बिग बी का स्टार बनने का दौर शुरू हो गया था.

मनोज कुमार के भाई बने थे अमिताभ बच्चन

फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में अमिताभ बच्चन ने मनोज कुमार के भाई का रोल अदा किया था. इस फिल्म में उनका नाम भारत था. जब कि अमिताभ बच्चन का नाम विजय था. फिल्म में शशि कपूर भी अहम रोल में थे. वो भी मनोज कुमार के भाई ही बने थे. जो मिलकर फिल्म के विलेन नेकी राम के खिलाफ खड़े होते हैं. नेकीराम के किरदार में मदन पुरी नजर आए थे. ये फिल्म काफी बड़ी हिट रही थी. जो साल 1974 की हाइएस्ट ग्रोसिंग मूवी में भी शामिल थी.

मनोज कुमार ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘विफलताओं से हताश होकर अमिताभ बच्चन मुंबई छोड़ने के बारे में सोच रहे थे, तब मैंने अमिताभ को रोका. अपनी फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में मौका दिया. जब लोग अमिताभ को ताने दे रहे थे, तब भी मुझे उन पर भरोसा था कि वो एक दिन बड़े स्टार बनेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *