प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक जहां जवानी में ये बॉलीवुड एक्ट्रेस खूबसूरती के मामले में सबसे आगे हैं. वहीं देखिये वह बुढ़ापा होने के बाद कैसी दिख सकती हैं. दरअसल X (पूर्व ट्विटर) पर @Lordofbattles8 नाम के यूजर ने एक वीडियो किया, जिसमें एक्ट्रेस कटरीना कैफ, अनन्या पांडे, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और करीना कपूर की फोटोज को AI कि मदद से बूढ़ा दिखाया गया है. उनकी उम्र फोटो में 70-80 के आस-पास नजर आ रही है. जहां तक उनके लुक की बात है तो सभी एक्ट्रेस एजिंग होने के बाद बहुत स्टनिंग और मैच्योर नजर आ रही हैं. कह सकते हैं कि जहां एक्ट्रेस अपने स्टन्निंग लुक के लिए आज कल परदे पर छाई रहती हैं वहीं बुढ़ापे में अपने क्यूट लुक्स के लिए चर्चा में देखने मिल सकती हैं. 

बात करें पोस्ट पर कमेंट की तो लोग हर एक्ट्रेस पर अलग अलग राय दे रहे हैं और कुछ लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. जैसे एक यूजर ने लिखा की “श्रद्धा की तो एजिंग ही नहीं हुईं” और दूसरे यूजर ने लिखा “अनन्या पांडे बिल्कुल नफीसा अली लग रही हैं”. और कई लोग ये भी कह रहे है कि श्रद्धा कपूर और कटरीना कैफ की तो एजिंग ही नहीं हुई.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ साल 2024 में मेरी क्रिसमस में आखिरी बार नजर आई थीं. प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार सिटाडेल और लव अगेन सीरीज में नजर आई थीं और उनकी अपकमिंग फिल्म द ब्लफ, हेड ऑफ स्टेट और पैन इंडिया फिल्म एसएसएमबी 29 में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग के लिए हाल ही में वह भारत आई थीं. 

श्रद्धा कपूर की लेटेस्ट फिल्म स्त्री 2 थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हासिल की थी. अनुष्का शर्मा 7 साल से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि कला में उनका कैमियो देखने को मिला था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. वहीं उनके अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस है, जिसकी शूटिंग वह कर चुकी हैं. केसरी चैप्टर 2, भूतनी और ए  माइनक्राफ्ट है. अनन्या पांडे 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 में नजर आएंगी. 

दीपिका पादुकोण आखिरी बार सिंघम अगेन में नजर आई थीं, और वह कल्कि 2 में नजर आ सकती हैं. आलिया भट्ट की आखिरी रिलीज जिगरा थीं, जिसमें एक्ट्रेस वेदांग रैना के साथ नजर आई थीं. उनकी अपकमिंग फिल्म अल्फा और लव एंड वॉर है. करीना कपूर की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ नजर आईं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *