कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अनुराग बसु की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान ही एक्ट्रेस श्रीलीला का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई घबरा जाए. दरअसल श्रीलीला और कार्तिक भीड़ के बीच से गुजर रहे थे. कार्तिक तो आगे निकल गए लेकिन श्रीलीला का सेल्फी के चक्कर में फैन्स ने अपनी तरफ खींच लिया. लेकिन कार्तिक का ध्यान इस पर नहीं गया. श्रीलीला की मदद के लिए उनकी टीम को बीच-बचाव करना पड़ा.

श्रीलीला को फैन ने जबरन खींचा

रविवार (6 अप्रैल) को एक पैपराजी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में, श्रीलीला और कार्तिक अपनी टीम के साथ भीड़ के बीच से गुजरते हुए देखे जा सकते हैं. जब एक फैन ने श्रीलीला को भीड़ में खींच लेता है तो वह कार्तिक से पीछे हो जाती हैं. हालांकि कार्तिक का ध्यान इस पर नहीं जाता और वो आगे बढ़ते रहते हैं.

श्रीलीला की टीम बीच-बचाव करती है और उन्हें भीड़ में और घसीटे जाने से पहले वापस खींच लेती है. श्रीलीला इस घटना के बाद काफी घबराई सी नजर आती हैं. लेकिन अपनी टीम से बात करते समय अपनी स्माइल बनाए रखती हैं. जब वह वापस आती हैं तो कार्तिक पीछे मुड़कर शोरगुल को देखते हैं लेकिन समझ नहीं पाते कि क्या हुआ था. वीडियो कब और कहां शूट किया गया इसके बारे में डिटेल्स नहीं दी गई हैं.

इंटरनेट पर आए ऐसे रिएक्शन

जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स पर वायरल होने लगा, फैन्स उनकी सिक्योरिटी को लेकर परेशान हो गए. एक फैन ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पब्लिक प्लेस पर एक्ट्रेसेज के साथ दुर्व्यवहार बंद होना चाहिए #श्रीलीला”. दूसरे ने लिखा, “वाकई डरावना है..किसी के लिए भी कितना अनसेफ है”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *