नब्बे के दशक में माधुरी दीक्षित और जूही चावला जैसी हीरोइन्स का जलवा दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता था. ये उस दौर की बात है जब बहुत सी हीरोइन्स आईं और गईं लेकिन इन एक्ट्रेस को चैलेंज देना मुश्किल था. पर, एक एक्ट्रेस ऐसी थी जिसने ये भी कर दिखाया था. ये एक्ट्रेस की ताजी हवा के झोंके की तरह इंडस्ट्री में आई और देखते देखते फिल्म इंडस्ट्री पर छा गई. जिसका असर ये हुआ कि उन्हें बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स की मूवी ऑफर होने लगी. लेकिन फिर एक लव अफेयर ने इस एक्ट्रेस का करियर ऐसे चौपट किया कि पीक पर पहुंचने के बाद इंडस्ट्री छोड़ कर जाना पड़ा.

ये है वो एक्ट्रेस

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उस एक्ट्रेस का नाम है आयशा जुल्का. आयशा जुल्का ने तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया. वो कुर्बान मूवी में सलमान खान के साथ नजर आईं. जो जीता वही सिकंदर में उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की. खिलाड़ी मूवी में वो अक्षय कुमार की हीरोइन बनी. हिंदी फिल्मों के अलावा वो बंगाली, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में भी दिखाई दीं.

ब्रेकअप के बाद छोड़ी इंडस्ट्री

आयशा जुल्का ने अनाम और कोहरा नाम की दो फिल्में भी की थीं. इन फिल्मों में उनके को स्टार थे अरमान कोहली. जिसके साथ आयशा जुल्का का प्यार परवान चढ़ने लगा था. आयशा जुल्का ने फिल्में तक साइन करना बंद कर दी थी. लेकिन शादी तक पहुंचने से पहले ही ब्रेकअप हो गया. आयशा जुल्का ने एक इंटरव्यू में कहा भी शादी की वजह से वो इंडस्ट्री छोड़ रही थीं. लेकिन शादी नहीं हुईं. इसलिए वो वापसी करने पर मजबूर हो गईं. पर, तब तक आयशा जुल्का के करियर का डाउनफॉल शुरू हो चुका था. जिसके बाद वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर मजबूर हो गईं. कुछ साल बाद उन्होंने समीर वाशी नाम के बिजनेसमैन से शादी कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *