US-China Tariff War: अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनिया भर में मची खलबली के बीच बुधवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो बड़े ऐलान किए. पहला ऐलान चीन के साथ जारी टैरिफ वॉर को और तेज करने की थी. जबकि दूसरा ऐलान ट्रैरिफ पर 90 दिन के ब्रेक का था. ट्रंप के इस ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में उछाल तेजी देखी जा रही है. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ पर कई देशों ने सहयोग किया. इन देशों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की. ऐसे में ट्रंप ने 75 देशों पर ट्रैरिफ में 10 प्रतिशत की कमी का ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा सहयोग करने वाले देशों पर टैरिफ नहीं बढ़ाया जाएगा. लेकिन चीन की जवाबी कार्रवाई से भड़के अमेरिका ने ड्रैगन पर टैरिफ और बढ़ा दिया है. 

चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिका और चीन के बीच छिड़ा टैरिफ वॉर थमता नजर नहीं आ रहा है. अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. जिसके बाद चीन ने भी 85 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की. चीन की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामानों पर टैरिफ 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रूथ सोशल पर इस बात की घोषणा की. ट्रंप की इस घोषणा के साथ ही दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच चल रहा टैरिफ वॉर और तेज होता नजर आ रहा है.  

खबर अपडेट की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *